अन्य ख़बरें

सीएमएचओ डॉ अमृत रोहलेडर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता, अखंडता और सुरक्षा का लिया संकल्प

स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमृत लाल रोहलेडर ने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का शपथ दिलवाया । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बेमेतरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर ने स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान सभी ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लिया। इस दौरान सीएमएचओ जिला कार्यालय के समस्त जिला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे |
भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु सर्कुलर जारी किया गया है। इसी के तहत बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग में भी यह राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। सीएमएचओ डॉ रोहलेडर ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हमें अदम्य साहस, दूरदर्शिता और देशप्रेम की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने अद्वितीय नेतृत्व से जो मिसाल कायम की, वह आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक है। शपथ के दौरान सीएमएचओ जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने देशवासियों के बीच एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय अखंडता का संदेश फैलाने का निरंतर प्रयास करेंगे। साथ ही, देश की आंतरिक सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।
राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम के अंत में सीएमएचओ ने अधिकारि कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कार्यों और आचरण से भी राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करें, ।

Related Articles

Back to top button