रायपुर 6 जून 2024। आचार संहिता खत्म हो गयी है। चुनाव आयोग ने इसकी विधिवत जानकारी राज्यों को भेज दी है। देश में लोकसभा, विधानसभा, उपचुनाव को लेकर 16 मार्च से देश में आचार संहिता लागू की गयी थी। करीब तीन महीने तक प्रभावी आचार संहिता अब चुनावी प्रक्रिया के समापन के साथ ही खत्म हो गयी है।
चुनाव आयोग के वरीष्ठ प्रमुख सचिव नरेंद्र एन बुटोलिया ने इस संबंध में कैबिनेट सेकरेट्री, सभी राज्यों के चीफ सेकरेट्री और सभी राज्यों के सीईओ को इस बाबत जानकारी भेज दी गयी है। आचार संहिता हटने के बाद अब विभागीय और प्रशासनिक कामों में तेजी आयेगी।
इन चीजों से हटेगी पाबंदी
नई भर्ती और नई परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है। शराब ठेकों और तेंदु के पत्तों की नीलामी आदि की जा सकती है। आचार संहिता हटने के बाद विज्ञापन, होर्डिंग और पोस्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकारी योजनाओं की घोषणा, शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जा सकता है।
सरकार अधिकारियों का तबादला कर सकती है। अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समेत अन्य मीडिया पर सरकारी खर्चे से विज्ञापन जारी किया जा सकता है। राज्य दिवस पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री शामिल हो सकते हैं और राजनीतिक भाषण भी दे सकते हैं। तीनों का फोटोयुक्त विज्ञापन भी जारी किया जा सकता है। राज्यों के मुख्यमंत्री दीक्षांत समारोह में भाग ले सकते हैं। मंत्री सायरन और बीकन प्रकाश वाली पायलट कार का इस्तेमाल कर सकते हैं।