छत्तीसगढ़

CG – स्वच्छता जागरूकता अभियान के पांचवें दिन भी डोर-टू-डोर संपर्क जारी…

स्वच्छता जागरूकता अभियान के पांचवें दिन भी डोर-टू-डोर संपर्क जारी

महापौर, आयुक्त सभी ने बांटे पाम्पलेट, लोगों से की अपील

जगदलपुर। नगर निगम का यह प्रयास है कि हर वार्ड, हर गली और हर बाजार स्वच्छ और सुंदर बने, और इसके लिए जनता का सहयोग आवश्यक है। इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के पांचवें दिन शहर के संजय मार्केट हनुमान मंदिर से डोर-टू-डोर संपर्क अभियान की शुरुआत की गई।

इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिक विशेष रूप से व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। महापौर संजय पाण्डे, निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, ब्रांड एंबेसडर, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, वार्डवासियों और नागरिकगणों ने अभियान में भाग लिया। सभी ने दुकानदारों और नागरिकों को पाम्पलेट देकर गीला और सूखा कचरा अलग रखने की अपील की।

महापौर संजय पाण्डे स्वयं कई दुकानों में जाकर कचरे को पृथक करते नजर आए और लोगों से आग्रह किया कि कचरा केवल कचरा गाड़ी को ही दें और किसी भी स्थिति में नाली या सड़क पर न फेंके। उन्होंने कहा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत देश को गंदगी मुक्त बनाने के उद्देश्य से की गई थी। आज भी उसका उद्देश्य उतना ही प्रासंगिक है। हम सबको मिलकर यह प्रयास करना होगा।

आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि यदि किसी कारणवश कचरा गाड़ी आपके घर तक नहीं पहुंच पा रही है तो उसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1100 पर दर्ज कराएं साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपने वार्ड पार्षद को भी सूचना देने की अपील की। इस अभियान के तहत व्यापारियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया गया कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डिब्बों में रखें और साफ-सफाई बनाए रखें। अभियान में भाग ले रहे जनप्रतिनिधि लगातार नागरिकों को समझाइश दे रहे हैं कि स्वच्छता एक जिम्मेदारी है जिसे सबको निभाना चाहिए।

महापौर संजय पांडे के साथ नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, लक्ष्मण झा, निर्मल पानीग्राही, योगेंद्र पांडे, संजय विश्वकर्मा, संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रंधारी, स्वेता बघेल, बसंती समरथ, पूनम सिन्हा, आशा साहू, उमा मिश्रा, नेहा ध्रुव, उर्मिला यादव, गायत्री बघेल, हरीश पारेख, स्वच्छता एंबेसडर रामनरेश पांडे, अश्वनी शरडे, डी के पराशर, राजीव निगम, धीरज कश्यप, पूर्व महापौर सफिरा साहू, ममता सिंह राणा, सुधा मिश्रा, किरण सेन, गीता नाग, विद्या सिंह, सुनीता सिंह, करमजीत कौर, रंजीता पाणिग्रही, ललिता बघेल, किरण दीवान, दिगंबर राव, प्रकाश झा, अविनाश श्रीवास्तव, बृजेश शर्मा, पिंटू साव, राजा यादव, नलिन शुक्ला, पंकज सिंघल, नवीन बोथरा, रीतेश सिन्हा,रितेश सोनी, वीरेन्द्र जोशी, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button