जिला समाचार

शिवरात्रि के सु-अवसर पर देवगढ़ मेला में सत्संग समारोह में मेला का आयोजन

सरगुजा –
परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज कि प्रेरणा से मानव सेवा दल जिला सरगुजा एवं जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ द्वारा महा शिवरात्रि के सु-अवसर पर देवगढ़ मेला क्षेत्र मे सत्संग समारोह के दुसरे दिन में महात्मा सुगंधी बाई जी,महात्मा विद्यावती बाई जी, की मार्गदर्शन में प्रशिक्षण का आयोजन किया जिसमें महात्मा सुगंधी बाई जी के द्वारा सेवा दल के सभी स्वयं सेवक को समय पर उपस्थित होना एवं अपना पंजीयन कराना सत्संग कार्यक्रम में सहयोग करना बताया गया संतराम जिला प्रधान ने कहा अपने ड्यूटी और सेवा निष्ठा पूर्वक करें,श्री महोदर राम मंडल प्रमुख मानव सेवा दल के सेवा कार्य पर बताया सेवक राम जिला प्रशिक्षक सोशल मीडिया पर बताया,चंद्रिका प्रसाद जिला प्रमुख मानव सेवा दल पत्रिका नवीनीकरण हरिद्वार जाने वाले कार्यक्रम पर चर्चा किया

Related Articles

Back to top button