नगरीय विकास के लिए सत्ता से तालमेल जरूरी है अन्यथा नगर पिछड़ जाएगा.. विजय सिंहा
नगरीय निकाय चुनाव
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0077.jpg)
बेमेतरा:आज पालिका अध्यक्ष प्रत्यासी विजय सिन्हा ने अपने जनसंपर्क आशीर्वाद के लिए वार्ड नंबर 7,10,18,19 में आशीर्वाद जनसमपर्क जारी रख घर घर जाकर अपनी जीत भाजपा का विजय का आशीर्वाद मांगा ।बेमेतरा नगर की जनता ने उसे अपना मत वोटिंग मशीन के कमल बटन पर दबाकर भारी मतों से जिताने आशीर्वाद दे रहे हैं ।जनसंपर्क के साथ विजय सिन्हा ने कहा नगर विकास में स्वच्छता को ध्यान देकर नगर की समस्या सुलझाने मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा ।इसके लिए आप लोग का पूरा साथ और समर्थन और मतदान का आशीर्वाद चाहिए ।आप अपना कीमती वोट भाजपा को देकर बेमेतरा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ आदर्श नगर पालिका स्वरूप में लाने अपना सहयोग प्रदान करें।पालिका अध्यक्ष और सभी वार्डों में भाजपा पार्षद को अधिक से अधिक जिताने का आशीर्वाद दे,किसी की बातों में आकर झूठे वादे बताकर आपको ठगने वालों से दूर रहें उन्होंने आगे कहा नगर पालिका नागरिकों का एक जनसुविधा और सेवा केंद्र है।इसलिए आप भाजपा को सेवा का अवसर प्रदान करें।आप भारतीय जनता पार्टी को चुनेंगे तो अपना लाभ हित चुनेंगे भाजपा आज देश की एक मात्र पार्टी है जो देश काल और परिस्थितियों को ध्यान रखकर जन_सुविधाओं पर कार्य कर रही है।मै आपसे कहता हूं आज भारतीयों का धर्म के प्रति रुझान ज्यादा बढ़ा है।अभी आप देखिए प्रयागराज में कुंभ स्नान करने देश विदेश से करोड़ों करोड़ लोग संगम जा रहे है ।यह सब धार्मिक आस्था है और यह तभी संभव होता है जब प्रजा और राजा के विचार एक हो धर्म एक हो।भाजपा देश प्रेम की भावना बढ़ाने में सफल हो रही है। आज के प्रचार में वार्ड 7 के प्रत्याशी सजनी यादव संतोष वर्मा आकिब मलकानी सिमरन ताम्रकार अशोक शर्मा के साथ शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू संदीप यादव नंदू गुप्ता घनश्याम ताम्रकार निशा चौबे मनोज मिश्रा बसंत राजपूत वैभव तिवारी नरेश साहू गोलू कोसले चुनाव संचालक हर्षवर्धन तिवारी राजेश शर्मा राकेश मोहन शर्मा राजीव तंबोली सावित्री रजक प्रमिला साहू धर्मेंद्र साहू नंदू राठी अमरीका निर्मलकर योगी साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा