छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला

CG:बेरला ब्लाक के बारगांव में बाबा घासीदास जयंती में शामिल हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा

बाबा घासीदास जयंती में शामिल हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम बारगांव में आयोजित बाबा घासीदास जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जहां उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 268 जयंती के अवसर पर सतनामी समाज के द्वारा जयंती का जो आयोजन किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है बाबा गुरु घासीदास ने हमें जीवन जीने का तरीका सिखाया है मनखे के मनखे के एक समान का संदेश दिया है आज उनके जयंती के शुभ अवसर पर पंथी के माध्यम से हमें न केवल जीवन जीने को उत्साहित करती है बल्कि जीवन में ऊर्जा का संचार भी करती है बाबा गुरु घासीदास के संदेश सभी जन समुदाय के लिए आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं अगर मनुष्य उनके बताएं मार्गों पर चले तो जीवन रूपी नईया बहुत आराम से पर लग जाएगी मैं इस जयंती में पधारे हुए सभी लोगों का स्वागत करता हूं तथा अपनी ओर से इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं इस अवसर पर विजय पारख सच्चिदानंद मिश्रा रजत मिश्रा विपिन शर्मा इंदरचंद जैन तखत राम साहू शुभम वर्मा श्रीमती धनेश्वरी चंदेल सरपंच ग्राम पंचायत बारगांव बल्लूराम साहू पुनीत साहू मेघनाथ यादव अमर दास चंदेल मंसूर बेग अश्वनी चंदेल रवि यादव गेंदराम कुर्रे नोहर कुर्रे अभय राम कुर्रे दिलीप चंदेल बलराम चंदेल जोहन लाल कुर्रे सहित पंथी पार्टी व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button