छत्तीसगढ़

पचपेड़ी क्षेत्र में जमकर चल रहा हैँ अवैध खनन पताई के पीछे जैतपुरी रोड किनारे सरकारी जमीन पर रोज रात रात भर चल रहा जेसीबी तहसीलदार कों भनक तक नहीं खनिज माफिया पर शिकंजा कब पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पचपेड़ी तहसील क्षेत्र अब भगवान भरोसे ही चल रहा है क्योंकि लगातार इस क्षेत्र में अवैध खनन देखने मिल रही है ताजा मामला पताई गांव के पीछे जैतपुरी रोड पर गौठान के पीछे अगल बगल सरकारी तालाब को खोदकर खनिज माफिया लाल मुर्मू को बेधड़क बेच रहे हैं और यहां बैठे तहसीलदार सिर्फ कुर्सियां तोड़ने में लगे हुए हैं ऐसे नहीं है कि खनिज माफिया सिर्फ तालाब को ही खोद रहे हैं यह सरकारी समतल जमीन को भी नहीं छोड़ रहें हैँ यह सिलसिला महिनो से चल रहा है चंद पैसों के लालच में यह लगातार क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं आप जैतपुरी रोड पर जाकर देखें आपको रोड के दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे ही मिलेंगे ताज्जुब की बात यह है कि यह सिलसिला महीनों से चल रहा है पर जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार या पटवारी किसी कों इसकी ख़बर तक नहीं हैँ ये खनिज माफिया रात भर मैदानो कों खोद खोद कर बर्बाद कर रहें हैँ बेच रहें हैँ सरकार कों लाखों रुपए के राजस्व का चुना लगा रहें हैँ पर अधिकारीयों कों भनक तक नहीं लग रहा और ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन पूरा समतल भू भाग गढढ़ो में तब्दील हो जाएगी और जिम्मेदार अधिकारी सोते रह जायेंगे आपको जान कर हैरानी होंगी की ये अधिकारी अपने क्षेत्र में आते तो रोज हैँ पर इनकी नजर इधर कभी नहीं गई ऐसा भी नहीं हैँ की ये खनिज माफिया बहुत दूर कों खोद रहें हो ये रोड किनारे कों ही खोद कर सवा सत्यानाश कर रहें जो रोड़ से ही दोनों तरफ दिख जाता हैँ फिर भी बड़े आसानी से धड़ल्ले से हो रहा काम आखिर कब रुकेगा क्षेत्र में अवैध खनन।

Related Articles

Back to top button