रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज शाम 7 बजे क्रिकेट टी-20 का मैच शुरू होगा। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे। बता दें कि, क्रिकेट मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले ही दर्शकों की एंट्री शुरू हो जाएगी।
दर्शकों के लिए स्टेडियम का गेट शाम 4:00 बजे से खोले गए। वहीं देशभर से इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट फैंस रायपुर पहुंच चुके हैं। पिछले तीन मैचों में टीम के युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव कप्तान, रिंकू, ऋतुराज और ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी की है। इस बार भी मैच काफी रोमांचक होगा।
मैदान में जमकर होगी आतिशबाजी
इस मैच को देखने के लिए छत्तीसगढ़िया फैंस काफी उत्सुक हैं। इस स्टेडियम में दस पिच हैं। इनमें से छठवें नंबर के पिच पर जोरदार मुकाबला होगा। वहीं इस मैच के लिए देशभक्ति गीतों के साथ लेजर लाइट्स का नजारा देखने को मिलेगा। डीजे बिट्स पर लाइट म्यूजिक सिस्टम होगा। इस दौरान मैदान में जमकर आतिशबाजी भी की जाएगी। बता दें कि इस मैच के लिए पिच को बल्लेबाजी स्पोर्टिंग रखा गया है। वहीं विकेट के लिए पिच में थोड़ा सा घास भी है। मैच में दर्शकों को अधिक छक्के-चौके देखने को मिलेगा और रोमांचक माहौल रहेगा।
रायपुर के स्टेडियम में ये खिलाड़ी आएंगे नजर
भारतीय टीम
बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा
ऑल राउंडर
तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर
बॉलर
प्रसिद्धि कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
ऑस्ट्रेलिया टीम
बल्लेबाज
मैथ्यू वेड (कप्तान), टिम डेविड, ट्रैविस हेड, बेन ड्वारशुइस, जोश फिलिप, मैट शॉर्ट
ऑलराउंडर
क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी
बॉलर
जेसन बेहरेनडॉर्फ, बेन मैकडरमोट, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, तनवीर संघा।