Indian cricketer Arun Lal Marriage
Arun Lal Marriage: भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे हैं. उनकी होने वाली पत्नी उनसे 28 साल छोटी है. अरुण लाल की ये दूसरी शादी है.(Indian cricketer Arun Lal Marriage)
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर अरुण लाल ने करियर में 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 729 और वनडे में 122 रन बनाए. अरुण इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके...(Indian cricketer Arun Lal Marriage)
भारत के पूर्व ओपनर अरुण लाल दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. वह 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे. उनकी होने वाले पत्नी का नाम बुलबुल साहा है. बुलबुल की उम्र 38 साल है. यानी वह अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं.
अरुण और बुलबुल काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों काफी पुराने दोस्त हैं. अरुण लाल ने शादी का कार्ड भी छपवा लिया और बांटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. उनकी शादी 2 मई को कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में होगी. शादी में बड़ा रिसेप्शन भी दिया जाएगा.(Indian cricketer Arun Lal Marriage)
पहली पत्नी की मर्जी से ही दूसरी शादी कर रहे अरुण
अरुण लाल ने पहली शादी रीना से की थी. दोनों ने आपसी सहमति से ही तलाक लिया है. सूत्रों की मानें तो रीना काफी समय से बीमार चल रही हैं. उनकी मर्जी से ही अरुण दूसरी शादी करने जा रहे हैं. अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही इंगेजमेंट की, जबकि रिलेशनशिप काफी समय से हैं.(Indian cricketer Arun Lal Marriage)
महीने भर पहले किया था एंगेजमेंट
अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही एंगेजमेंट की, जबकि रिलेशनशिप काफी समय से हैं। रिपोर्ट के अनुसार अरुण लाल ने कुछ समय पहले 38 वर्षीय बुलबुल से सगाई की थी और दोनों अगले महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अरुण लाल लंबे वक्त से बुलबुल को जानते हैं जो कि एक स्कूल टीचर हैं। दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हुई और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। कोलकाता के होटल पीयरलेस इन में दो मई को अरुण लाल और बुलबुल की शादी होगी।(Indian cricketer Arun Lal Marriage) (Arun Lal Marriage: This opener Indian cricketer will climb the mare again… wife gave consent, will take seven rounds with 28 years younger Bulbul)