अन्य ख़बरें

कुमारी गुनगुन गुप्ता का चयन प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिये हुआ।

Kumari Gungun Gupta was selected to discuss the examination with the Prime Minister


लखनपुर सितेश सिरदार:– सरगुजा जिले के विकासखंड क्षेत्र लखनपुर के ग्राम पंचायत पत्राटोली की छात्रा कुमारी गुनगुन गुप्ता आत्मज संजय गुप्ता का चयन प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिये हुआ है। 14 जनवरी को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से छात्रा गुनगुन गुप्ता को अपने प्रश्न का उत्तर तथा मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। ज़िले के लिये गर्व की बात है घर में खुशी का माहौल है गुनगुन गुप्ता कक्षा 11 वी की छात्रा है। सरगुजा ज़िले के लखनपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा का चयन हुआ है। गुनगुन गुप्ता कक्षा 10वी में 94.6प्रतिशत अंक अर्जित की थी। प्राथमिक कक्षा से ही मेधावी रही है

Related Articles

Back to top button