CG – हायर सेकेंडरी स्कूल तितीरगांव में वसंत पंचमी उत्सव मनाते हुए मां सरस्वती की वंदना की गई…
हायर सेकेंडरी स्कूल तितीरगांव में वसंत पंचमी उत्सव मनाते हुए मां सरस्वती की वंदना की गई
जगदलपुर। ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के पावन पर्व बसंत पंचमी का उत्सव शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीतीरगांव में उत्साह पूर्वक मनाया गया।
सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में मां सरस्वती की बहुत सुंदर मूर्ति स्थापित कर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती वंदना भदोरिया तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्रा ने मिलकर मां सरस्वती देवी की पूजा अर्चना की। तत् पश्चात सभी ने मिलकर मां सरस्वती की वंदना गीत गाए।
इस अवसर पर शाला की व्याख्याता गण सर्व श्रीमती सावित्री कश्यप, पुष्प लता मसीह, गजेंद्र श्रीवास्तव, निशा भदोरिया, खुशबू चेरपा ,सरिता कश्यप, पद्मावती तिवारी,अपर्णा राजपूत ,चंद्रिका सिंह राज, बेबीरानी महापात्र, निशा विश्वकर्मा, कुमारी रूपा यादव ,अभिषेक सिंह, आशीष साहू ,भाग्यलक्ष्मी नायर आदि उपस्थित रहे।