आज पीएम मोदी का शपथ ग्रहण
आपको बता दें कि शाम 7.15 बजे नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन जाएंगे, जो तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने जाएंगे। जानकारी सामने आई है कि नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने के साथ ही देशभर से करीब 35 सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम फाइनल हो चुका है। हालांकि, यह भी पता चला है कि इस बार मध्य प्रदेश ने बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाने में बड़ा योगदान दिया है, इसलिए एक या दो और सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
दुनियाभर की नजर इस समारोह पर है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने प्रधानमंत्री पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बड़ी बात बोल दी है।
इंग्लैंड के महान बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने कहा कि मैं हमेशा भारत आते रहता हूं और हर बार ये मुझे पहले से बेहतर नजर आता है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 'सर आप शानदार काम कर रहे हैं।''
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं। 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह होगा जहां पीएम मोदी शपथ ग्रहण करेंगे।