बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र के कुछ धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने के कारण फड में जगह खाली नहीं हो पा रहा जिसके वजह से किसानों को बड़ी समस्या धान लाने और रखने में हो रही हैँ वही इसके कारण प्रबंधको को भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं कई बार तो किसानों को घंटो तक किसानों को समझाना पड़ता हैँ दिखाना पड़ता हैँ तब जा कर वे समझ पाते हैँ किसान तो ऑनलाइन टोकन कटा कर धान खरीदी केंद्र पहुंच जा रहें हैँ पर वहां पहुंचने पर देखने के बाद पता चलता हैँ की जगह ही नहीं हैँ आखिर धान रखे तो रखे कहाँ क्या कहते हैँ प्रबंधक इन समस्याओं पर जाने
मेरे फड़ में थोड़ा भी जगह नहीं हैँ किसानों से इसी विषय में रोज कहाँ सुनी होती हैँ कई बार समझाने के बाद भी लोग धान लेकर आ जाते हैँ क्यों की उनको फ़ोन में बात करने से लगता हैँ की हम उनको घुमा रहें हैँ पर यहाँ पहुंच कर स्थिति देख कर वो समझते हैँ आज बिलासपुर कलेक्टर ऑफिस जा रहा हूं इसी समस्या को लेकर
भास्कर पटेल
प्रबंधक एरमसही मस्तूरी