मस्तूरी में श्री राम यूथ क्लब के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला नेता नगर मस्तूरी में बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया क्लब के सदस्य बताते हैं की इस समय जिस तरह से कड़ाके की ठण्ड ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि हमारे बिलासपुर जिले के सभी क्षेत्रो में पड़ रहीं हैं जिसकों बच्चों कों सबसे ज्यादा झेलना पड़ रहा हैं क्यों की इन नन्हे मुंहे बच्चों कों सुबह सुबह स्कूल जाना पड़ता हैं और कड़ाके की ठण्ड कों फेस करना पड़ता हैं जिसके कारण इनकी स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ता हैं और यही कारण हैं की स्कूलों में श्री राम क्लब के सदस्य मिलकर छोटे बच्चों कों शीतलहर से बचाने के लिए स्वेटर बाँट रहें हैं श्री राम क्लब मस्तुरी के द्वारा इससे पहले भी कई नेक कार्य किया जा चूका हैं जो समाज उपयोगी समाज के उत्थान के लिए कारगर साबित हुआ हैं
जानें क्या हैं युवा क्लब और इसका उद्देश्य
युवा क्लब जीवन कौशल विकसित करने,आत्म-सम्मान का निर्माण करने,आत्मविश्वास और लचीलापन विकसित करने तथा तनाव,शर्म और भय की नकारात्मक भावनाओं का मुकाबला करने का एक साधन हैं युवा क्लब विभिन्न क्षेत्रों में शैक्षणिक क्षमताओं के अलावा अन्य कौशल विकसित करने का एक साधन हैं यह बड़े किशोरों को जूनियर लीडर बनकर क्लब को कुछ वापस देने का अवसर प्रदान करता है। बच्चे अपनी आयु वर्ग की ज़रूरतों और रुचियों को पूरा करने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग ले सकते हैं यह युवा वयस्कों को क्लब द्वारा आयोजित गतिविधियों कार्यशालाओं और यात्राओं के माध्यम से नए कौशल और प्रतिभा विकसित करने में सक्षम बनाता है