इंग्लैंड के खिलाफ हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 68 रन से धूल चटाई और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 44.3 ओवरों में 270 रन पर ढेर हो गए थी, जवाबी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 40.2 ओवरों में 202 रन पर ऑलआउट हो गई। एलेक्स कैरी (74 रन, 67 गेंद) मैन ऑफ द मैच बने।
कप्तान मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी के बल्ले से निकले अर्धशतक
फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। हेड (29) के आउट होने के बाद, कप्तान मिचेल मार्श बल्लेबाजी करने उतरे, जो अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने 59 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं, स्टीव स्मिथ (4) और मार्नस लैबुशेन (19) ने निराश किया। एक समय पर 155 के स्कोर पर कंगारू टीम के पांच प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला और 67 गेंदों पर 74 रन की बढ़िया पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से आठ चौके और 3 छक्के निकले। कैरी को ओली स्टोन ने अपना शिकार बनाया। आरोन हार्डी 23 रन का योगदान देने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया पूरे ओवर खेलने में नाकाम रही और 44.4 ओवरों में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन क्रास ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।
जवाबी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। फिल साल्ट (12), बेन डकेट (32), विल जैक्स (0), हैरी ब्रूक (4) और लियाम लिविंगस्टोन (0) 65 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। यहीं से ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग निश्चित हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ (49) इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के समाने पूरी इंग्लैंड टीम 40.2 ओवरों में 202 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 68 रन से आसान जीत हासिल की। स्टार्क तीन विकेट लेने में सफल रहे।