बिलासपुर//पचपेड़ी तहसील का एक गांव ऐसा भी जहां बरसात के दिनों में पानी की किल्लत से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है जी हां आप सही सुन रहे हैं देखा जाए तो पानी की समस्या गर्मी की दिनों में देखने मिलती है किंतु मस्तूरी ब्लाक के जैतपुरी गांव में नल जल योजना से बनने वाली पानी टंकी ठेकेदार की लापरवाही के वजह से अभी तक शुरू नहीं हो पाई है वहीं गांव में कुछ हैंडपंप जरूर है जहां से पिने का पानी ग्रामीणों को मिल जाता है पर हैंडपंप दूर होने की वजह से माता बहनों को पानी के लिए लाइन लगाना पड़ रहा है ग्रामीण बताते हैं की जिनके घर बोर या कुआ हैं उनको कोई समस्या नहीं हैं पर जिन गरीबो के घर ये सुविधा नहीं हैं उनके घर से महिलाओ को पानी लाने 100 से 500 मीटर चल कर आना जाना पड़ता हैं जो एक बड़ी समस्या गाँव वालों के लिए बना हुआ हैं ग्रामीण भी चाहते हैं किसी तरह पानी टंकी पूरी तरह से बन जाए और सुचारु रूप से चलने लगे जिससे इनकी समस्या दूर हो जाए, आपको बताते चले की मस्तूरी ब्लॉक में आपको दर्जनों ऐसे गाँव मिल जायेंगे जहाँ पानी टंकी को बना कर छोड़ दिया गया हैं कहीं टंकी अधूरी हैं तो कहीं पाइप लाइन नहीं बिछि हैं पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं ठेकेदार का तो समझ आता हैं उनको पैसा कमाना हैं पर सवाल अधिकारीयों से हैं जो ऐसे लोगों को शय दे रहें हैं जो कामों को छोड़ छोड़ कर करोड़ों के काम को लटका रहें हैं जो आने वाले समय में सभी के लिए समस्या बनेगी समझ से परे हैं विभाग में बैठे अधिकारी आखिर इनको क्यों संरक्षण दे रहें हैं अधिकारीयों की लापरवाही का परिणाम गाँव वालों को भोगना पड़ रहा हैं!