बिलासपुर//पचपेड़ी तहसील मुख्यालय से महज कुछ ही किलोमीटर दूर पताई गांव के पीछे जैतपुरी जानें वाले रास्ते पर खनिज का जमकर दोहन किया जा रहा है दिनदहाड़े मैदान को खोद कर खनिज माफिया लाल मुर्मू को बेचे जा रहे हैं पर पचपेड़ी तहसील में पदस्थ राजस्व के अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं यह सिलसिला पिछले कई महीनो से लगातार चल रहा है बावजूद इसके राजस्व के बड़े अधिकारी पचपेड़ी तहसील में सिर्फ कुर्सियां तोड़ने में लगे हुए हैं मुख्यालय से इतनी नजदीक खनिज माफिया सक्रिय होकर खुले आम सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं और जिम्मेदार आंख बंद करके बैठे हुए हैं फोटो में देखिये कैसे खनिज माफियाओ ने समतल मैदान को कुछ पैसों की लालच खोद खोद कर खदान बना दिया हैं और ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा फोटो देखने से पता चलेगा कि कुछ महीने पहले जो सुन्दर समतल मैदान हुआ करता था आज वह बड़े-बड़े तालाब नुमा गड्ढे में तब्दील हो गया है और ऐसा ही चलता रहा तो बड़े खदान में तब्दील होने में टाइम नहीं लगेगा ताज्जुब की बात तो यह है कि इस पर राजस्व के किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है और ना ही इन खनिज माफियाओं को कोई रोकने का प्रयास कर रहा है देखना दिलचस्प होगा कि इन अफसरों की नींद कब खुलती है और क्षेत्र में हो रहे इन काले कारनामों पर कब लगाम लगाया जाता है!