मचहा में दबंगो नें महिला के घर जा कर फोड़ दी सर एफआईआर पुलिस के हाथ खाली पीड़ित असंतुष्ट एस पी से शिकायत जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानिक पटेल पिता जोहन पटेल निवासी ग्राम मचहा नें बिलासपुर जा कर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह से लिखित शिकायत किया हैं जिसमे उन्होंने बताया हैं कि विगत् दिनांक 02 /11/ 2024 को आरोपीगण दिनेश पटेल संतोष पटेल दोकेश पटेल पंकज पटेल दीपक पटेल सभी निवासी ग्राम मचहा के द्वारा मुझे एवं मेरे परिवारजनो के साथ मारपीट कर गंभीर शारीरिक चोंटे पहुंचार्यी गयी है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना पचपेड़ी में दिनाक 02/11 /2024 को की गई थी जिसका प्रथम सूचना पत्र क्रमाक 0391/2024 हैं।

पर मेरे द्वारा रिपोर्ट लिखाने के बाद उक्त सभी आरोपीगण के द्वारा लगातार रोज आते - जाते समय मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यो एवं मेरे सहयोगी मित्रों के साथ गाली-ग किया जाता है तथा वे लोग हमें धमकी देतें है कि तुम लोगों को पुलिस कब तक बचायेगी हम तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।

यह कि हमारे गांव में इस सम्बन्ध में बड़े-बुजुर्गो के समक्ष बैठक भी हुई 

 

6sxrgo

उक्त बैठक में भी उक्त सभी आरोपीगण के द्वारा हमें यह कहते हुए धमकाया गया कि मामला वापस ले लो नहीं तो तुम लोगो को फिर मारेंगें

जिससे मै और मेरा परिवार अत्यंत भयभीत है। वे लोग हमारा गांव में रहना मुश्किल कर दिये है जब भी हम लोग घर से निकलते है वे लोग हमें धमकाते है गाली देते है तथा जान से मार दे्गे बोलते है इतना ही नहीं दिनांक 02 /11 /2024 को भी मेरे रिपोर्ट करने के बाद भी वे लोग हमारे घर के सामने आकर गंदी-गंदी गालियां बके तथा जान से मारने की धमकी दिये जिससे हम लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकले यदि हम घर से निकलते तो निश्चित ही वे लोग हमारे साथ पुनः मारपीट करते। दिनांक 02/11 /2024 की घटना में हमारे परिवार के बड़े बुजुर्ग एवं छोटे बच्चो के साथ भी बर्बता से मारपीट की गई और भविष्य में भी आरोपीगण के द्वारा हमारे जान लेने की कोशिश की जा सकती है तथा घटना की पुर्नरावृत्ती की जा सकती है। इस संबंध में हमारे द्वारा लगातार थाना पचपेड़ी में सूचना दिए की हमारे जान कों खतरा हैं और हमारी रक्षा करने का निवेदन किए है परन्तु थाना पचपेड़ी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जिससे आरोपियो के हौसले बुलंद है। तथा वे कभी भी हमारे परिवार के साथ गंभीर घटना कारित कर सकते है वे लोग गांव के साधन सम्पन्न व पहुंच वाले लोग है तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है।

पचपेड़ी पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहें लगातार सवाल ?

आपको बताते चले कि पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है क्षेत्र में आए दिन मर्डर चोरी गुंडागर्दी आम बात हो गई है और अधिकांश मामला बिलासपुर एसपी ऑफिस ही पहुंच जा रहा है लोगों का पचपेड़ी पुलिस से विश्वास उठते जा रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पचपेड़ी पुलिस मर्डर जैसे बड़े क्राइम को भी गंभीरता से नहीं ले रही है कुछ दिनों पहले ही पताई में एक श्रमिक मजदूर की मौत हो गई थी कुछ गाँव के गुंडड़ो नें पीट-पीट कर उसकी जान ले ली थी उनके भी परिजनों ने पचपेड़ी थाना के प्रभारी और उनके सहयोगी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत किया है पीड़ित पक्ष का कहना है कि अगर पुलिस ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करती तो लोगों को बिलासपुर जाकर अपनी समस्या बताने की जरूरत ही नहीं पड़ती किसी के पास गांव में इतना समय नहीं है कि वह अपनी समस्या को लेकर रोज बिलासपुर पुलिस मुख्यालय जाए वह भी खेती खार के दिनों में।



8d346731-8681-4f41-869e-4f7a9196b61f
0837e6bc-83f3-4582-bc1b-9480d38c9ca4
cd3c0aa0-f0b5-4df9-b7f2-4d26475a6dd2
752d609b-0fee-4190-8ad5-efb532269644


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
12/Dec/2024

CBI Raid in Chhattisgarh : राजनांदगांव में CBI ने दी दबिश, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से जुड़े एक शख्स के घर मारा छापा, कार्रवाई से मचा हड़कंप.....

12/Dec/2024

CG - महिला सरपंच बर्खास्त : एसडीएम ने इस मामले पर लिया बड़ा एक्शन, सरपंच की सेवा हुई समाप्त, जानिए पूरा मामला.....

12/Dec/2024

भारत चेस में बना विश्व चैंपियन डी मुकेश नें सबसे कम उम्र में ख़िताब जितने का बनाया रिकॉर्ड पढ़े पूरी ख़बर

12/Dec/2024

CG ब्रेकिंग : आईपीएस जीपी सिंह हुए बहाल, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश......

12/Dec/2024

Chhattisgarh - नवा रायपुर शिफ्ट होगा बिजली कंपनी मुख्‍यालय, कर्मचारी संगठनों ने जताया विरोध, सीएम को पत्र लिखकर कही ये बात......