इग्लैंड से पहले 3 मैच हारकर वेस्टइंडीज भले ही T20 सीरीज गंवा चुका हो. लेकिन, चौथा T20 जीतकर उसने ये बता दिया कि 5 मैचों की सीरीज में वो अपना क्लीन स्वीप नहीं कराने वाला. वेस्टइंडीज ने अपनी जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले T20 सीरीज के चौथे मैच में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया और इसी के साथ T20 सीरीज के आकड़े को भी 3-1 कर दिया.
हालांकि, कैरेबियाई टीम के लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं था क्योंकि सामने एक तो स्कोर बहुत बड़ा था और दूसरे, मैच में एक वक्त उसके 3 बड़े विकेट लगातार 3 गेंदों पर ही गिर चुके थे. लेकिन, वेस्टइंडीज ने इन सारी अड़चनों को पार कर नाम सिर्फ मैच जीता बल्कि 7 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा.
इंग्लैंड ने कैसे बनाए 218 रन?
चौथे T20 में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए. इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट ने 35 गेंदों पर 55 रन की धमाकेदार पारी खेली. जबकि मिडिल ऑर्डर में जैकब बेथेल उनसे भी तूफानी नजर आए, जिन्होंने 32 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा कप्तान जॉस बटलर ने 23 गेंदों में 38 रन ठोके.
इंग्लैंड के वार पर वेस्टइंडीज का पलटवार
वेस्टइंडीज के सामने अब 219 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करने उतरे दोनों ओपनर- एविन लुईस और शे होप- ने धमाल मचा दिया. दोनों ने पहले 9 ओवरों में ही 136 रन कूट दिए. लेकिन, इसके बाद मैच में जो ट्विस्ट एंड टर्न आया वो किसी बॉलीवु़ड फिल्म के मसाले से कम नहीं रहा.
लगातार 3 गेंदों में गिरे 3 विकेट
हुआ ये कि 10वें ओवर की पहली 3 गेंदों पर उसके बाद वेस्टइंडीज के 3 बड़े विकेट धड़ाधड़ गिर गए. पहले लुईस आउट हुए. उसके बाद होप और फिर वेस्टइंडीज के लिए रिकॉर्ड 102वां मैच खेल रहे निकोलस पूरन. यानी 136/0 से वेस्टइंडीज का स्कोर 136/3 हो गया. मैच के अचानक करवट बदल लेने से इंग्लैंड की उम्मीदें भी जाग उठीं. लेकिन, जो हुआ वो बस कुछ वक्त के लिए ही था.
वेस्टइंडीज फिर भी जीता, 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
करेबियाई कप्तान रोवमन पावेल के इरादे एकदम साफ थे. वो अपनी टीम को मिले धांसू शुरुआत को जाया नहीं होने देना चाहते थे. और, हुआ भी ऐसा ही सिर्फ पावेल ही नहीं रदरफोर्ड ने भी टीम को जीत की दहलीज पार कराने में अहम भूमिका निभाई.