बिलासपुर//अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बद्रीप्रसाद देवांगन मध्यनगरी मल्हार में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत एक दिवसीय "माय भारत" कार्यक्रम और एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश सोनी,कार्यक्रम अधिकारी,एसबीटी कॉलेज;पूरन सिंह ठाकुर,कार्यक्रम अधिकारी,तक्षशिला विद्यालय जोन्धरा,और धनेश रजक सलाहकार छात्र-प्रतिनिधि,रासेयो एयू.उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक रासेयो एयू,के मार्गदर्शन एवं प्रदीप कुमार वैष्णव प्राचार्य के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय सेवा भावना जागृत करना और समाजसेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। मुख्य वक्ताओं ने सेवा,नेतृत्व,और समर्पण के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं को सामाजिक विकास में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया। यह शिविर विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास,सामाजिक जागरूकता, और सामुदायिक सहयोग की दिशा में प्रेरित करने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी सावित्री वर्मा यामिनी नापित, कमलेश कुमार कुम्हार,ज्वाला प्रसाद बंजारे,रामलाल कैवर्त,जतिन कुमार देवांगन,चंद्राकर कुमार पाटले अविनाश कुमार कु,प्रसून नापित कु,अनन्या चतुर्वेदी कु,लावण्या चौहान,सिद्धांत देव नापित,सिद्धार्थ मिश्रा,अभय तिवारी कु नीलम कु. चांदनी,का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन करुणेश कुमार नापित कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।