बिलासपुर//संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को देश भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 75वें संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को हमारे संविधान के विविध पहलुओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान पुरुष डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व राज्य गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य श्री लोक सिंह का छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान पर उद्बोबोधन प्राप्त हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा भारतीय संविधान के अलग-अलग भाग को एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ऋतु,पुष्पा,दिव्या और मोमिना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही चित्रकला प्रतियोगिता में साक्षी कुर्रे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी प्रतियोगियों को प्राचार्य द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अंत में सभी छात्र-छात्राओं को संविधान की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कंचन सिंह, सहायक प्राध्यापक राजेश रमण, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी उत्तम चंद्राकर एवम महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।