बिलासपुर//ग्राम पंचायत सोन सुर्खियों से हटने का नाम नहीं ले रहा है ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जांच करने अधिकारीयों की टीम फिर से आज सोन पहुंचने वाली हैं ग्रामीणों ने पंचायत फंड्स के सरकारी पैसे का बंदर बांट का आरोप उपसरपंच जितेन्द्र पटेल पर लगाया था जिसकी जांच लगातार चल रही थी जांच टीम के अधिकारी ग्राम पंचायत सोन पहुंचने वाले हैं जिसको लेकर शिकायतकर्ता और ग्रामीण बताते हैं कि उनको न्याय मिलने वाला है क्योंकि जिन-जिन लोगों ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए आए हुए फंड का दुरुपयोग करते हुए अपने चहेतो को लाभ पहुंचाया है उन सबको सजा मिलनी चाहिए खास करके उपसरपंच जितेंद्र पटेल पर ये आरोप हैं कि इनके द्वारा बंदर बांट किया गया है आपको बताते चले कि लिखित शिकायत पत्र में उपसरपंच जितेंद्र पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं और जिसकी जाँच के लिए लगातार ग्रामीण बड़े अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे कि किसी तरह इस शिकायत की जांच हो और भ्रष्टाचारियों को सजा मिल सके आज ग्रामीणों में भी काफी उत्साह है और उनका कहना है कि भ्रष्टाचारी चाहे कोई भी हो सजा मिलनी चाहिए हालांकि जांच के बाद ही पता चलेगा कि सच क्या है उपसरपंच पर लगाए गए आरोप कितने सही हैं और अगर जांच टीम द्वारा उपसरपंच जितेन्द्र पटेल पर लगाए गए आरोप साबित होते हैं तो निश्चित रूप से उप सरपंच की मुश्किलें भी बढ़ने वाली है हालांकि ग्रामीण यह भी कहते हैं कि उनके पास उप सरपंच जितेन्द्र पटेल के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत है जिसको उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी सौंप दिया है देखना होगा इसमें आगे कौन सा मोड़ आता है और उपसरपंच जितेंद्र पटेल पर लगे आरोप कितने सही पाए जाते हैं और अगर सही पाए जाते हैं तो उन पर क्या कार्रवाई होती है ?