सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने सिर्फ 10 दिनों में इतिहास रच दिया है. इतने कम समय में इतनी ज़्यादा कमाई करने वाली ये इंडियन सिनेमा इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.शाहरुख़ की जवान और पठान को तो बहुत पहले ही इसने पछाड़ दिया था.
अब ये RRR और KGF 2 जैसी दिग्गज फिल्मों के साथ आकर खड़ी हो गई है. कितनी कमाई की है इसने, किसको पछाड़ा है, आइए जानते हैं-
इस साल आई प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD इस साल की पहली 1000 करोड़ी फिल्म थी. इस पिक्चर की इंडिया में लाइफ टाइम कमाई 646.3 करोड़ रुपये रही. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 1042 करोड़ रुपये कमाए. फिर इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म थी श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2'. जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 597.9 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्ड वाइड 857 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
'पुष्पा 2' इन दोनों ही आंकड़ों को 10 दिनों में पार कर गई. सैकनिल्क के मुताबिक इसने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस से 825.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जिसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन ने 498.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जो 11वें दिन और भी बढ़ जाएगा. वहीं वर्ल्ड वाइड ये फिल्म 1196.3 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
अब 'पुष्पा 2' के कमाई के मामले में RRR और KGF 2 के साथ आकर खड़ी हो गई है. राजामौली की ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म RRR ने पूरी दुनिया से 1230 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं KGF 2 ने इंडिया में 859.7 करोड़ रुपये और वर्ल्ड वाइड 1215 करोड़ रुपये की कमाई की थी.