बाग्लादेश में हिंदुओं के प्रति आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में खबर आई है कि यहां पर फिर से एक हिंदू पुजारी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के काशिमपुर सेंट्रल श्मशान में स्थित एक मंदिर में ये पूजा किया करता था.
उपद्रवियों केवल हत्या ही नहीं बल्कि पुजारी को मारने के बाद मंदिर में भी लूट की है.
बांग्लादेश की सरकार है जिम्मेदार
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार, हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और न जानें कितनी घटनाएं लगातार सामने आ रही है लेकिन यूनुस सरकृार केवल मूक दर्शक बनकर देखने का काम कर रही है. बांग्लादेश में हुई इस घटना पर ISKCON की कोलकाता इकाई ने चरमपंथियों द्वारा हिंदू पुजारी की 'हत्या' की निंदा की है. साथ बांग्लदेश की सरकार को इसका जिम्मेदार बताया है.