श्याम गुणगान 4.0 कटघोरा नगरी रंगेगी बाबा श्याम के रंग में,तीन दिवसीय भव्य महोत्सव का होगा आयोजन,देखे पूरी जानकारी….

नयाभारत कोरबा कटघोरा भक्ति, आस्था और प्रेम का संगम मानी जाने वाली कटघोरा नगरी इस वर्ष फिर एक ऐसे आयोजन की साक्षी बनने जा रही है जो न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक होगा, बल्कि नगर की सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का भी परिचायक बनेगा।
08 नवम्बर से 10 नवम्बर 2025 तक यहाँ आयोजित होने जा रहा है तीन-दिवसीय श्याम महोत्सव — जिसमें श्याम पाठ, श्याम नाम की मेहंदी, निशान यात्रा और भव्य भजन संध्या “श्याम गुणगान 4.0” जैसे कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम की पूरी जानकारी
08 नवम्बर 2025 शनिवार
“श्याम पाठ एवं श्याम नाम की मेहंदी” — भक्ति की सुगंध से महकेगा अग्रसेन भवन
महोत्सव का शुभारंभ सुबह बाबा श्याम के नाम पाठ से होगा, जहाँ सैकड़ों भक्त एकत्र होकर सामूहिक रूप से “जय श्री श्याम” का जाप करेंगे। यह सामूहिक पाठ न केवल धार्मिक आराधना है, बल्कि कटघोरा की सामूहिक आस्था का प्रतीक भी है।
पूरा अग्रसेन भवन घंटियों की ध्वनि, दीपों की लौ और भजनों की मधुरता से पवित्र वातावरण में परिवर्तित हो जाएगा।
सांध्य बेला में आयोजित होगी विशेष रसपूर्ण परंपरा — “श्याम नाम की मेहंदी।”
इसमें माता-बहनें और कन्याएँ अपने हाथों पर श्याम नाम अंकित करेंगी। यह मेहंदी केवल श्रृंगार नहीं, बल्कि भक्ति का प्रतीक होगी — जैसे श्याम का नाम मन-प्राण में रच-बस जाए। भजन, नृत्य, हास्य-प्रसंग और भक्ति भाव से यह संध्या एक आत्मिक अनुभव बनेगी।
09 नवम्बर 2025 रविवार
“बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा एवं नगर परिक्रमा” — जब पूरा नगर बन जाएगा श्याममय धाम
दूसरे दिन का आयोजन बाबा श्याम के भक्तों के जोश और उत्साह का प्रतीक रहेगा। प्रातःकाल से ही नगर में तैयारियाँ शुरू हो जाएँगी। अग्रसेन भवन से आरंभ होने वाली निशान यात्रा में सैकड़ों भक्त, महिलाएँ, बच्चे और युवा अपने हाथों में बाबा के पवित्र निशान लेकर नगर की गलियों से गुजरेंगे।
पथ-पथ पर पुष्पवर्षा होगी, बाजों-ढोल की धुन पर भक्त नाचते-गाते चलेंगे, और हर ओर गूँज उठेगा —
“हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा!”
यह यात्रा केवल एक धार्मिक जुलूस नहीं, बल्कि कटघोरा की आत्मा का उत्सव है।
नगरवासी अपने घरों के द्वारों पर दीप प्रज्वलित कर बाबा श्याम का स्वागत करेंगे, और पूरा नगर “श्याम नाम की गली” में परिवर्तित हो जाएगा।
निशान यात्रा के समापन पर अग्रसेन भवन में आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
10 नवम्बर 2025 सोमवार
“श्याम गुणगान 4.0” — भक्ति, संगीत और प्रेम से सजी भव्य भजन संध्या
तीसरे दिन का आयोजन सबसे भव्य और बहुप्रतीक्षित रहेगा — “श्याम गुणगान 4.0”, जिसका शुभारंभ सायं 6:31 बजे अग्रसेन भवन में दीप प्रज्वलन के साथ किया जाएगा।
देशभर से प्रसिद्ध भजन गायक मंच की शोभा बढ़ाएँगे —
प्रमोद त्रिपाठी भक्ति भावनाओं से ओत-प्रोत प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं।
अमित अग्रवाल — जिनकी आवाज़ श्याम नाम की मधुरता से भर देती है।
कनिका गौवर — अपनी सुरीली गायकी से भक्ति का सुर छेड़ेंगी।
निहाल ठक्कर — युवा पीढ़ी के प्रिय भजन गायक, जो भक्ति में जोश और ऊर्जा भर देंगे।
विशेष श्रृंगार – रोहित मित्तल जी — जो बाबा श्याम के दरबार को अलौकिक रूप देंगे।
संपूर्ण अग्रसेन भवन को पुष्पों, दीपों और रोशनी से सजाया जाएगा। मंच पर बाबा श्याम की झांकी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। भक्तों पर पुष्पवर्षा होगी, और जब “श्याम तेरी बंसी पुकारे आधी रात को” जैसे भजन गूंजेंगे, तो हर भक्त भावविभोर होकर बाबा के चरणों में लीन हो जाएगा।
भजन संध्या के साथ-साथ भव्य झांकी दर्शन, दीप प्रज्वलन समारोह, प्रसाद वितरण एवं भंडारा का भी आयोजन रहेगा।
लाइव प्रसारण YouTube Channel: Shyam Jee Bhakt Live के माध्यम से होगा।
आयोजक मंडल “बाबा के लाडले, कटघोरा वाले” का कहना है —
“यह उत्सव केवल आयोजन नहीं, बल्कि बाबा श्याम के प्रति हमारे प्रेम और समर्पण की अभिव्यक्ति है।
जब पूरा नगर श्याम नाम में डूब जाता है, तो लगता है जैसे स्वयं खाटू वाले श्याम हमारे बीच विराजमान हों।”
नगरवासी और भक्तजन भी इस आयोजन के लिए पूरी लगन से जुटे हैं। शहर के हर कोने में साज-सज्जा, लाइटिंग और स्वच्छता का कार्य चल रहा है। व्यापारिक प्रतिष्ठान और सामाजिक संगठन भी बाबा श्याम के उत्सव में सहभागिता निभा रहे हैं।



