छत्तीसगढ़

CG – होलिका दहन से पूर्व प्री होली जैसे होली इवेंट पर प्रतिबन्ध लगाने सक्षम ने सौपा कोतवाली मे शिकायत दर्ज, आयोजन हुआ निरस्त : अविनाश सिंह गौतम, संयोजक सक्षम

होलिका दहन से पूर्व प्री होली जैसे होली इवेंट पर प्रतिबन्ध लगाने सक्षम ने सौपा कोतवाली मे शिकायत दर्ज, आयोजन हुआ निरस्त : अविनाश सिंह गौतम, संयोजक सक्षम

जगदलपुर। होली का त्यौहार हिन्दुओं की आस्था का पर्व है जिसे विधि विधान एवम पूजा पद्धति के साथ होलिका दहन के पश्चात बनाया जाता है। लेकिन कुछ इवेंट वाले होलीका दहन से पूर्व ही होली खिलाकर होली के त्यौहार से जुडी आस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहे हैँ।

होली के त्यौहार से जुडी किसी भी प्रकार के इवेंट को होली के त्यौहार के बाद किया जाना चाहिए। केवल हिन्दुओ के त्यौहार को प्रीहोली, प्रीदिवाली बनाकर त्योहारों के मूल उद्देश्य व आस्था से युवाओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस प्रकार के इवेंट सनातन संस्कृति को धूमिल करने के लिए एक षड्यंत्र के रूप मे किया जाता है। ऐसे इवेंट समाज के लिए और सनातन संस्कृति दोनों के लिए खतरा हैं,जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए।

बजरंगदल व सक्षम द्वारा कोतवाली मे शिकायत के बाद प्रीहोली जैसे आयोजन पर जगदलपुर मे रोक लगा दी गई है।

Related Articles

Back to top button