छत्तीसगढ़

मिनीमाता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकारी में मनाया गया बसंत पंचमी का उत्सव पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//बीते दिनों पूरे देश प्रदेश में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी कड़ी में मस्तूरी टिकारी के मिनीमाता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी ज्ञान दायनी विड़ा वादनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी कों सेलिब्रेट किया गया संस्था प्रमुख पी के गेंदले और और वरिष्ठ ब्याख्याता मंजू प्रभा मिंज नें विद्यार्थियों कों माता सरस्वती और बसंत पंचमी पर बोलते हुए कहाँ कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जाता है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा होती है। इसी दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित है वसंत पंचमी, जिसे हिंदू देवी सरस्वती के सम्मान में वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा भी कहा जाता है,एक ऐसा त्यौहार है जो वसंत के आगमन की तैयारी का प्रतीक है । यह त्यौहार भारतीय धर्मों में क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है बताते चलें की जब ब्रह्माजी ने माँ सरस्वती कों ज्ञान की देवी के रूप में पूजा और उन्हें वाणी, विद्या और कला की देवी के रूप में स्थापित किया. कहा जाता है कि जब ब्रह्माजी ने देवी सरस्वती को प्रकट किया, तो वसंत ऋतु का आगमन हुआ. इसलिए, बसंत पंचमी को देवी सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा अंत में सभी छात्र छात्राओं कों प्रसाद बांटा गया पूरी जानकारी क्रीड़ा अधिकारी आशीष मिश्रा द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button