छत्तीसगढ़

RI सस्पेंड ब्रेकिंग : लापरवाही मामले में बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, जाने पूरा मामला…..

मुंगेली। राजस्व निरीक्षक नरेश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई भूमि सीमांकन के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की गई है। दरअसल न्यायालय तहसीलदार मुंगेली में 18 नवंबर को सीमांकन प्रकरण दर्ज कर राजस्व निरीक्षक को भूमि सीमांकन करने के लिए ज्ञापन जारी किया गया था।

राजस्व निरीक्षक नरेश साहू पर आरोप है कि, उन्होंने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना,शासकीय कार्यो के प्रति लापरवाही के चलते कलेक्टर राहुल देव ने आरआई को निलबिंत किया है।

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। राजस्व निरीक्षक के प्रभार क्षेत्र अंतर्गत 12 सीमांकन प्रकरण लंबित हैं और प्रतिवेदन अप्राप्त है। निलंबन अवधि में नरेश साहू का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा जिला मुंगेली निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button