छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत सोनपुर में निर्विरोध उपसरपंच रोयदास नेताम को बनाया गया…

ग्राम पंचायत सोनपुर में निर्विरोध उपसरपंच रोयदास नेताम को बनाया गया

सोनपुर/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर में 8 मार्च सोमवार को 13 वार्ड पंच और सरपंच ने मिलकर सहमति बनाई और रोयदास नेताम को निर्विरोध उपसरपंच ग्राम पंचायत सोनपुर बनाया गया।

साथ ही गांव के पटेल, पुजारी, गायता , वरिष्ट सियान सुबाऊ राम मंडावी, पूर्व सरपंच बुधराम मंडावी, मुरादार समिति मोहन मरकाम, सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक प्रभारी कैलाश मरकाम, मुरादार समिति अध्यक्ष दुखा राम नेताम, रसलाल मरकाम, पीला दाऊ नेताम, सिया राम मरकाम, प्रेमलाल मंडावी, गीतेश मरकाम, जया मंडावी, सोमराज मरकाम, सोनू राम नेताम, सगराम मरकाम, दिनेश मरकाम, प्रेमलाल नेताम, भीमा, महगू राम नेताम, रूपसिंह नेताम, भैया लाल भास्कर, सोमराज, छब्बी मरकाम , भुनेश उसेंडी, मुन्ना मरकाम, अग्नसिंह मरकाम, राम सिंह, शोभी नेताम,गांव के सभी सियान माता बहनों युवा युवती संगठन के सभी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button