बस्तर बढ़ाने मात्र नारे से काम नहीं चलेगा, बस्तर के प्रतिभावान बच्चों को देश-दुनियां के मंचों तक ले जाने संकल्प ले सरकार - नवनीत चांद
बस्तर बुनियादी सुविधाओं अभाव में सिसक रहा है ..ऐसे में भी सत्ता पर बैठी पार्टी अच्छे नीयत से कुछ भी करें तो स्वागत है-जनता कांग्रेस बस्तर संभागीय अध्यक्ष
जगदलपुर। बस्तर के गांव गांव में विलक्षण प्रतिभाओं की कमी नहीं है..बस्तर के बच्चों ने देश नहीं दुनियां के मंच पर अपना करिश्मा दिखाया है ..ऐसे में यहां के प्रतिभावान बच्चों को मंच देने का हर प्रयास सराहनीय है। वर्तमान सरकार नामलेवा बस्तर ओलंपिक मात्र कर प्रतिभाओ को यहीं तक ना छोड़े बल्कि वह संकल्प ले कि यहां के प्रतिभावान बच्चों को देश दुनियां भर में होने वाले मंचों तक पहुंचाया जाए।
उक्त बयान जारी करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सम्भागीय अध्यक्ष श्री नवनीत चांद ने आगे कहा है कि - बस्तर में जिस तरह समुदाय,धर्म के नाम ज्यादती की जा रही वह सर्वविदित है समुदाय विशेष को निशाना बना खुलेआम कुछ लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं बस्तर बुनियादी सुविधाओं अभाव में सिसक रहा है ..ऐसे में भी सत्ता पर बैठी पार्टी अच्छे नीयत से कुछ भी करें तो स्वागत है पर उसे पूरी तरह अंजाम भी दे मात्र नामलेवा कुछ ना करें ?...
बस्तर ओलंपिक में बस्तर के साथ प्रदेश के प्रतिभावान बच्चों को सरकार इस आयोजनसे आगे भी हर तरह की सुविधाएं दें केवल खेलेगा बस्तर बढ़ेगा बस्तर नारे से काम नहीं चलेगा सरकार,सत्तासीन पार्टी को संकल्प लेना पड़ेगा बस्तर को बढ़ाने और बच्चों को देश दुनिया के मंच तक ले जाने का कर्तव्य निभाना पड़ेगा।