छत्तीसगढ़

जवानों नें छत्तीसगढ़ के बीजापुर में खोला हॉस्पिटल 24 घण्टे ग्रामीणों कों मिलेगी इलाज की सुविधा पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों ने ग्रामीणों के लिए अस्पताल खोला है। जहां पर मुफ्त में 24 घंटे इलाज की सुविधा रहेगी। यहां पर वेंटिलेटर, कार्डिक पाइंटर से लेकर बाइक और एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी.

यह अस्पताल 24 घंटे खुला रहेगा। वहीं, अस्पताल खुलने के कारण अब ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर इलाज के लिए चलना नहीं पड़ेगा। जहां पर बीमार लोगों को 24 घंटे मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी।

बीते दो दशक से जिस कवरगट्टा में इलाज समय पर न मिलने से आदिवासियों की मौतों से जुड़ी कई खबरें आती थी। अब वहां 24 घंटे अस्पताल और एम्बुलेंस तैनात है। दक्षिण बस्तर में माओवादियों के कोर इलाके में चंद रोज पहले फारवर्ड ऑपरेटिव बेस की स्थापना के बाद ग्रामीणों की बुनियादी जरूरतें पूरी होने लगी है। फारवर्ड ऑपरेटिव बेस में 151 बटालियन सीआरपीएफ पामेड़ एक्सिस ने ग्रामीणों के लिए टेंट में ही मुफ्त अस्पताल खोला है।

समय पर नहीं मिलता था इलाज

अस्पताल नहीं खुलने के पहले बीमार लोगों को इलाज के लिए 20 किमी दूर पैदल चलकर चिंतावागु नदी को पार कर पामेड़ जाना पड़ता था। ज्यादा हालत गंभीर होने पर 60 से 70 किमी दूर तेलंगाना राज्य के चेरला, भद्राचलम की दूरी तय करनी पड़ती थी।

Related Articles

Back to top button