Sports – एशिया कप में आज दूसरी बार भिडेंगे भारत पाक बांग्लादेश नें श्रीलंका को दी पटखनी पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर-4 का हाईवोल्टेज मुकाबला आज दुबई में खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की जोड़ी इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग XI में कम से कम दो बदलाव कर सकती है।
भारत ने ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेला था जहां की कंडीशन तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करती है। मगर अब मैच दुबई में है तो भारत फिर से अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करना चाहेगा। हालांकि भारतीय टीम की टेंशन अक्षर पटेल की चोट ने बढ़ाई हुई है। अगर अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर होते हैं तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
बता दें, ओमान के खिलाफ मैच के दौरान कैच पकड़ते समय अक्षर पटेल के सिर में चोट लगी थी। वह ग्राउंड पर गिर गए थे। चोट लगने के बाद वह फील्ड से बाहर चले गए थे और फिर नहीं लौटे। अक्षर ने ओमान के खिलाफ सिर्फ 1 ही ओवर डाला था, वहीं बल्ले से 13 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया था।
वही सुपर-4 का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश टीम के बीच में खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक रहा। श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही टीमों की ओर से घातक बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन आखिर में इस मैच को बांग्लादेश ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जिसमें दासुन शन…
Litton Das: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। सुपर-4 का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश टीम के बीच में खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक रहा। श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही टीमों की ओर से घातक बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन आखिर में इस मैच को बांग्लादेश ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जिसमें दासुन शनाका ने 64 रनों की पारी खेली।