अन्य ख़बरें
अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात बाइक सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत,उदयपुर थाना क्षेत्र का है मामला।
The tragic death of an unknown bike rider at the spot due to collision with an unknown vehicle, is a case of Udaipur police station area.
उदयपुर सितेश सिरदार :-अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात बाइक सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत,मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के सत्तीमुडा जंगल के समीप हुआ है हादसा थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में उदयपुर पुलिस ने मौके पर शव का पंचनामा कराकर शव को उदयपुर सीएचसी किया रवाना घटना दोपहर 2 बजे करीब की बताई जा रही है। मृत व्यक्ति की शिनाख्त का प्रयास पुलिस द्वारा जारी मृतक के या उनके परिजनों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उदयपुर को सूचित करने की मीडिया के माध्यम से अपील ।