दर्रीघाट नितेश सिंह के समर्थन में हजारों की संख्या में निकली नारी शक्ति जनपद पंचायत मस्तूरी के क्षेत्र क्र.12 से लड़ रहें इस बार चुनाव आखिर क्या है इनमे खास जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा में जाना पहचाना नाम है नितेश सिंह जो युवाओं के बीच बहुत ही लोक प्रिय माने जाते है इनकों युवाओं का आइकॉन भी कहाँ जाता है जोंधरा से खोदरा क्षेत्र का ऐसा कोई युवा नहीं होगा जो इनसे नहीं जुडा होगा इनकी लोक प्रियता का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है की ये पिछली बार जनपद पंचायत का चुनाव निर्विरोध ही जीत गए इस बार ये दर्रीघाट लिमतरा कर्रा भदौरा खपरी क्षेत्र क्रमांक 12 से चुनाव मैदान में है और इनकी सपोर्ट में सभी वर्ग के लोग आपको खड़े मिलेंगे चाहे वो बड़े बुजुर्ग हो या दाई दीदी बहिनी या चाचा मामा बड़े भैया या छोटे भाई हो सभी इनके लिए मेहनत कर रहें है और नारी शक्ति तो इनके सपोर्ट में हजारों की संख्या में निकल रही है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की इस बार यहाँ का रिजल्ट कैसा रहेगा।
नितेश सिंह का राजनितिक करियर
नितेश सिंह ठाकुर का राजनीतिक कैरियर छात्र जीवन से शुरू हुआ था मस्तूरी के शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय में उन्होंने कई बार अध्यक्ष उपाध्यक्ष से लेकर सचिव सह सचिव क्लास रिप्रेजेंटेटिव कहां जाए तो पूरा पैनल ही उनके नेतृत्व में जीत कर आता था फिर उन्होंने ग्राम पंचायत किरारी में नेतृत्व करते हुए कई सालो तक विकास की गंगा बहाई उसके बाद जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र क्र.15 वेद परसदा से पिछली बार निर्विरोध जनपद सदस्य चुन कर आए और जनपद पंचायत मस्तूरी के उपाध्यक्ष बने।
गरीबों के दुख सूख के साथी
जो लोग नितेश सिंह कों करीब से जानते है वो बताते है की जनप्रतिनिधि बनने से पहले और जनपद का उपाध्यक्ष बनने के बाद भी उनमे कोई परिवर्तन नहीं आया जैसे वो पहले सबके दुख सुख में खड़े रहते है आज भी वैसे ही अपनों के लिए हर दुख सुख में हमेशा साथ खड़े रहते है यही काबिलियत इनकों अन्य जनप्रतिनिधि से अलग बनाती है।
नितेश सिंह का विकास का मॉडल
आपको बताते चलें की ये जहाँ जहाँ अभी तक जनप्रतिनिधि रहें है वहां वहां लोगों कों अपने मुलभुत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना नहीं पड़ा है बात करें सड़क की तो इनके जनपद क्षेत्र में सीसी रोड का जबरदस्त जाल बिछा है इनके आने के बाद इनके क्षेत्र में लगभग इनके क्षेत्र के गांव के रोड पक्की काँकृत इनके फंड से बनाए गए वही पानी और बिजली की समस्या भी इनके क्षेत्र में बिल्कुल नहीं है ये ऐसे जनप्रतिनिधि है जो सरकारी फंड का इंतजार नहीं करते लोगों की समस्या दूर करने के लिए ये हमेशा तत्पर रहते है और जेब से लगा कर लोगों की समस्या दूर कर देते है।
सरल सहज़ ब्यक्तित्व के धनी नितेश सिंह
इनकी वाणी में आपको हमेशा प्यार ही मिलेगा विनम्रता के साथ हमेशा सभी से बात करते है,भैया दीदी भाई मामा कह कर ही करते है सम्बोधित चाहे वो गरीब हो या अमीर ये सब के साथ सामान्य ही रहते है दुख सुख में हर गरीब अमीर के घर पहुंच कर साथ खड़े रहते है ये ऐसे जनप्रतिनिधि है जिनकों लगता है की किसी भाई बहन दाई दीदी नें इनके लिए संघर्ष किया है तो उनके लिए सब कुछ लुटाने कों तैयार हो जाते है दर्रीघाट लिमतरा कर्रा भदौरा खपरी यहां ऐसा समर्थन मिल रहा है जो देखते ही बनता है और जानने योग्य बात ये है की सभी वर्ग के लोग इनके लिए सपोर्ट में यहाँ आपको लड़ते प्रचार करते दिख जायेंगे।