छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत किबड़ा से उमेश शोरी एक युवा सदस्य को नवनिर्वाचित उपसरपंच बनाया गया…

ग्राम पंचायत किबड़ा से उमेश शोरी एक युवा सदस्य को नवनिर्वाचित उपसरपंच बनाया गया

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत किबड़ा स्थित पंचायत भवन प्रांगण में 8 मार्च शनिवार को 10 वार्ड पंचों और सरपंच ने मिलकर एक युवा सदस्य उमेश कुमार शोरी को उपसरपंच बनाया गया, जिसमें किबड़ा वासियों को हर्ष का माहौल है सभी पंचगण जिसमें दो उम्मीदवार थे। उमेश कुमार शोरी सुकनाथ शोरी जिसमें उमेश कुमार शोरी को उप सरपंच के लिए चुना गया।

इसी कड़ी में सरपंच शत्रुघ्न मरकाम दशरुराम नेताम सुमित्रा शोरी सुनिता मरकाम धनु मरकाम नरसो मरकाम फगनुराम शोरी राधिका मरकाम मालिबाई शोरी और ग्राम के समस्त सियान जेटुराम शोरी सहदेव शोरी हेमलाल मरकाम राजुराम शोरी झिलाऊ शोरी नारायण मरकाम बिसनाथ शोरी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button