Uttarakhand News: उत्तराखंड को भारत सरकार ने दी प्रोत्साहन राशि, एसएनए स्पर्श सॉफ्टवेयर से केंद्र पोषित योजनाओं को समय से पहले किया ऑनबोर्ड…

उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड राज्य ने भारत सरकार की एस.एन.ए. स्पर्श योजना के अंतर्गत प्रदेश की विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं को नियत तिथि 31 जनवरी, 2025 तक सफलतापूर्वक ऑनबोर्ड कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि के फलस्वरूप भारत सरकार ने राज्य की सराहना करते हुए विशेष पूंजीगत सहायता के अंतर्गत प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की है.
यह सफलता वित्त विभाग के अधिकारियों और वित्तीय डेटा सेंटर के सदस्यों के अथक परिश्रम का परिणाम है, जिन्होंने कुछ ही समय में इस लक्ष्य को हासिल किया. कोषागार निदेशालय के अधिकारियों ने एस.एन.ए. स्पर्श सॉफ़्टवेयर का ससमय निर्माण करते हुए योजनाओं को सफलतापूर्वक ऑनबोर्ड किया, जिससे यह प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सकी.
निदेशालय कोषागार, साइबर ट्रेजरी और डेटा सेंटर के संयुक्त प्रयासों से यह लक्ष्य समय पर पूरा हुआ. इस उपलब्धि पर अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन और सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने वित्त विभाग के अधिकारियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की.