CG – माध्यमिक शाला कुम्हारपारा में “वीर बाल दिवस“ श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया…

माध्यमिक शाला कुम्हारपारा में “वीर बाल दिवस“ श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया
जगदलपुर। माध्यमिक शाला कुम्हारपारा में दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को वीर बाल दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के अद्वितीय साहस, बलिदान एवं देशभक्ति को स्मरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाला विकास समिति के अध्यक्ष विश्वजीत साहा के द्वारा, वीर साहिबजादों के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। विद्यार्थियों को वीर बाल दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए शाला की प्रधानाचार्य नीलम मिश्रा के द्वारा साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह एवं साहिबज़ादा फतेह सिंह के जीवन, त्याग एवं वीरता पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति कविता पाठ, भाषण तथा विचार प्रस्तुति जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनसे बच्चों में देशप्रेम एवं नैतिक मूल्यों का भाव जागृत हुआ।

विद्यालय परिवार द्वारा यह संदेश दिया गया कि वीर साहिबजादों का बलिदान हमें सत्य, साहस एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, त्याग और नैतिक मूल्यों का विकास करना रहा।
कार्यक्रम में बुला चक्रवर्ती (भृत्य) तथा रसोईया श्रीमती रीता राय , अम्बिका चंदेल, विद्यार्थियों में अनुज, अवनी, अक्षरा, आरूषी, सिमरन, चाँदनी, लोकेश्वरी, धृति, श्रेया आदि उपस्थित थे।
उपस्थित अतिथि एवं विद्यार्थियों को स्वल्पाहार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।



