जिला समाचार

वार्डवासियों ने बस्तर के बेटा जनता कांग्रेस नवनित चांद से कहा हम सब आपके साथ है…

जनता कांग्रेस ,मुक्तिमोर्चा के जनचौपाल को लेकर जगदलपुर निगम वार्डों में उत्साह , वीर सावरकर वार्ड -40 में लोगों ने खुलकर कही दिल की बांते...

वार्डवासियों ने बस्तर बेटा से कहा हम सब आपके साथ है…

जनता कांग्रेस जनता के साथ मिल कर करेगी वार्ड का विकास – नवनित चांद

जनता कांग्रेस ,मुक्तिमोर्चा के जनचौपाल को लेकर जगदलपुर निगम वार्डों में उत्साह , वीर सावरकर वार्ड -40 में लोगों ने खुलकर कही दिल की बांते

जगदलपुर। वार्डों में जनता से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद को लेकर उत्साहित जनता कांग्रेस जे व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा नेता नवनीत चांद ने पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं के साथ वीर सावरकर वार्ड में जनचौपाल लगाकरकर वहां रहने वालों से मुलाकात किया । वार्डवासियों ने खुलकर कहा -नेता अभी तक अपने विकास में लगे रहे हैं, पर अब यह नहीं चलेगा हम मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस के साथ हैं।

लगातार वार्डों के दौरे को लेकर नवनीत का काफिला उक्त वार्ड में पहुंचा जहाँ जनचौपाल में भारी संख्या में वार्डवासियों ने उनसे मुलाकात की और वार्ड के समस्याओं को सामने रखा और कहा कि मुक्तिमोर्चा ,जनता कांग्रेस पहली पार्टी है जो जनता के साथ खड़ी। नवनीत चांद ने कहा कि आपके बीच से आपके राय मशविरा से ही हम अपना लड़ने और जीतने योग्य व्यक्ति को खड़ा करेंगें। आज तक राजनीतिक पार्टियों ने इतना साहस नहीं दिखाई दरअसल आज तक भाजपा हो या कांग्रेस अपनी ढपली अपनी राग तर्ज पर काम करती है जीतकर पार्टी का कोई नेता हो या कार्यकर्ता वार्डों में झांकने नही आते।

इस दौरान वार्डवासियों ने वार्ड की समस्याओं को सामने रखा और कहा कि नेताओं की उपेक्षा के चलते वार्ड अभी भी अनेकों बुनियादी समस्याओं से ग्रस्त है।

इस अवसर में श्रद्धा कुमरे, गायत्री ठाकुर, संतोष सिंह, मेहताब सिंह, रोट्रिक सोमा , प्रिया यादव, किरण नाग, संगीता सरकार, नीलकंठ दास आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button