छत्तीसगढ़

सुकुलकारी के नवनिर्वाचित सरपंच चांदनी सुरेंद्र साहू किसको मानते हैं सबसे बड़ी समस्या और कैसे करेंगे दूर जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के सुकुलकारी में इस बार पंचायत चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ वैसे तो सरपंच पद के लिए लगभग 7 प्रत्याशी मैदान में थे पर शुकुलकारी और लोढाबोर के मतदाताओं ने मिलकर चांदनी सुरेंद्र साहू को एकतरफा चुनाव जिताया और उनकों गांव का मुखिया बनाया इससे पहले भी सुरेंद्र साहू गांव की राजनीति में एक्टिव रहे हैं और पंच बनते रहे हैं पर इस बार गांव वालों ने मिलकर सुरेंद्र साहू को सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए कहा महिला सीट होने के कारण सुरेंद्र साहू ने अपनी धर्म पत्नी चांदनी साहू को सरपंच पद का चुनाव लड़वाया और गांव वालों ने मिलकर उनको विजयी भी बनाया बताते चले की चांदनी सुरेंद्र साहू पहली बार गांव की सरपंच बनी है पति भले ही गांव की राजनीति में एक्टिव थे और पांच बने थे गांव वाले बताते हैं कि सुरेंद्र साहू साफ सभी का बेदाग युवा लड़का है जिस पर गांव वालों को पूरा भरोसा है और विश्वास है कि गांव का विकास सुरेंद्र के आने के बाद जरूर होगा।

गाँव की समस्या

लोढाबोर और शुकुलकारी में सबसे बड़ी समस्या पेय जल की है यहां वाटर लेवल बहुत नीचे जा चुका है पीने की पानी की समस्या से गांव जूझ रहा है नल जल योजना के तहत गांव में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन तो बिछाई गई है जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण भी हुआ हैं पर पानी लोढ़ाबोर में नहीं पहुंच पाता क्यों कि लोढ़ाबोर गांव ऊपरी हिस्से पर बसी हुई हैं जिसके कारण पानी ऊपर तरफ चढ़ नहीं पाता हैं मेरे गांव में मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती पानी की समस्या को दूर करना है कुछ रोड ऐसे हैं जिनकों बनवाना है वहीं बिजली की भी बड़ी समस्या हमारे गांव में होती है जिसको भी दूर करने का मैं प्रयास करूंगा

Related Articles

Back to top button