कटघोरा वार्ड क्रमांक 15 से पार्षद पद के लिए युवा प्रत्याशी आयुष अग्रवाल ने नामांकन लिया, छोटू का मुख्य उद्देश्य वार्ड की हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करना है….
नयाभारतकटघोरा में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तिथि आते ही चुनावी घमासान में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए एक से बढ़कर एक नाम सामने आ रहें हैं, जिसमे से एक चेहरा ऐसा भी हैं, जो जनसेवक के रूप में बिना स्वार्थ भावना से कार्य करते आए हैं। जिन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 15 (इंद्रा नगर) से निर्दलीय तले अपनी दावेदारी पेश की हैं।
“जनसेवा और वार्ड की विकास मेरी पहली लक्ष्य” – आयुष अग्रवाल
आयुष अग्रवाल ने कहां कि अगर वार्ड क्र.15 की जनता मुझे पार्षद के रूप में चुनती हैं तो उनका मुख्य उद्देश्य वार्ड के समग्र विकास और हर छोटी- बड़ी समस्याओं का समाधान करना है। यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वे वार्ड के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
आयुष अग्रवाल की दावेदारी ने पूरे कटघोरा नगर व वार्ड क्र.15 में चर्चा का विषय बना दिया है हाल ही में आयुष अग्रवाल ने अग्रवाल युवा मंडल का अध्यक्ष के चुनाव में जबरदस्त सपोर्ट के साथ एक तरफा विजयी पाया और अपने कार्य से सब का दिल जीत दमदार, समर्पित युवा प्रत्याशी के रूप में आयुष अग्रवाल का नाम तेजी से उभर कर सामने आया है। जनता को उम्मीद है कि वे अपने वादों पर खरे उतरेंगे और वार्ड की संपूर्ण विकास की ओर अग्रसर रहेंगे।