मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – 12 जुआरियों को ताश के पत्ते खेलते धमतरी पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा, आरोपी के पास से मिला नगदी रकम 18010/- रूपये, 09 नग मोबाईल कीमती 30,000/- रूपये, 04 नग मोटर सायकिल कीमती 55000/- रूपये कुल 1,03010/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश किया जप्त…

धमतरी पुलिस चौकी द्वारा शांति नगर गौठान के पास कुरुद में ताश जुआ खेल रहे 12 जुआरियों के विरुद्ध किया वैधानिक कार्यवाही

12 जुआरियों से 18010/- रूपये,09 नग मोबाइल 30,000/-रूपये 04 नग मो०सा० कीमती 55000/- रूपये कुल 103010/-रूपये जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 3(2)छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

धमतरी। धमतरी पुलिस एसडीओपी कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की। शांति नगर गौठान के पास कुरुद ताश नामक जुआ खे रहे हैं की सूचना पर तत्काल एसडीओपी. के हमराह टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान शांति नगर गौठान के पास रेड कार्यवाही कर आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर 12 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 18010/- रूपये, 09 नग मोबाईल कीमती 30,000/- रूपये, 04 नग मोटर सायकिल कीमती 55000/- रूपये कुल 1,03010/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना कुरूद में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जप्त संपती :-

(1)- नगदी रकम 18010/-रूपये
(2)- 09 नग मोबाईल कीमती 30,000/-रूपये
(3)- 04 नग मोटर सायकिल कीमती 55,000/-रूपये
(4)- 52 पत्ती ताश कुल जुमला 103010/- रूपये

जुआरियों का नाम :-

(1) – निक्कू ऊर्फ बंटी चन्द्रा पिता उमेश उम्र 22 वर्ष सा० बजरंग चौक कुर्मी पारा कुरूद,

(2) – चुरामन सिन्हा पिता सीताराम उम्र 40 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद

(3) – हेमलाल लहरे पिता स्व० थान सिग उम्र 30 वर्ष सा० शांति नगर कुरूद

(4) – महेन्द्र निर्मलकर पिता पंचराम उम्र 28 वर्ष सा० पचरीपारा कुरूद

(5) – यशवंत साहू पिता शेखन लाल उम्र 30 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद

(6) – युगल किशोर निर्मलकर पिता कृष्ण कुमार उम्र 25 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद

(7) – तुलसी बारले पिता पुनीत राम उम्र 46 वर्ष सा० धोबनीपारा कुरूद

(8) – त्रिलोक कुमार ढीमर पिता हेमलु राम ढीमर उम्र 27 वर्ष सा० संजय नगर कुरूद के

(9) – देवआशीष मानिकपुरी पिता नारायण दास उम्र 24 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद

(10) – राहुल ध्रुव पिता पवन उम्र 21 वर्ष सा० पचरी पारा कुरूद

(11) – करण निर्मलकर पिता नारायण उम्र 26 वर्ष सा० पचरीपारा कुरूद

(12) – हिमांशु साहू पिता नरेश उम्र 19 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद थाना कुरूद

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी. कुरुद रागिनी मिश्रा,निरी.चन्द्रकांत साहू,प्रआर. हरीश साहू,शेषनारायण साहू,सोहन ध्रुव,जयप्रकाश कन्नौजे,राम सेवक बंबोड़े,आर.पूनम सोनवानी,जितेंद्र चन्द्राकर, संतोष ध्रुव, संदीप पांडेय, लुकेश सिन्हा कुरुद पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CG – पत्रकार मुकेश हत्याकांड में बड़ा अपडेट : पीएम के बाद डॉक्टर ने जारी किया बयान, बोले – 12 साल में नहीं देखी ऐसी हत्या, लीवर, हार्ट ही नहीं पुरे बॉडी पार्ट थे चकनाचूर…..

रायपुर। पत्रकार मुकेश हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पीएम रिपोर्ट रूह कंपाने वाली है। पीएम रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने बड़ा बयान दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुकेश के शरीर में जख्म के कई निशान मिले हैं। लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटी गई है। सिर में 15 फ़्रैक्चर मिले हैं। हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी मिली है। पीएम के बाद डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपने 12 वर्ष के करियर में ऐसी हत्या नही देखी है।

वहीं मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को SIT की टीम हैदराबाद से पकड़ कर बीजापुर लेकर आई है। जहां अब आरोपी से कड़ाई से मामले में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। मामले में अबतक 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बीजापुर, SIT टीम के प्रभारी मंयक गुर्जर ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में फरार आरोपी सुरेश चंद्राकर देर रात हैदराबाद में पकड़ा गया। साथ ही इस मामले में अबतक मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा 3 आरोपियों की गिरफ़्तारी पहले की जा चुकी है। इसमें रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, और महेंद्र रामटेके शामिल है। मामले में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

कितना मिलता हैँ प्रधानमंत्री आवास में टोटल पैसा क्यों हो रहें ग्रामीण कन्फ्यूजन का शिकार मस्तूरी कच्छार में दो साल से क्यों पेंडिंग हैँ मजदूरी भुकतान जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//प्रधान मंत्री आवास में हितग्राहियों को पूरी जानकारी ही नहीं हैँ पैसे को लेकर ये मामला खास कर गांवो में ज्यादा देखा जा रहा हैँ जहाँ लोगों को ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास में कितना मिलता हैँ इसमें कन्फुजन होती हैँ और जिसका फायदा अन्य सम्बंधित कर्मचारी उठा रहें हैँ

ग्रामीण हितग्राहियों कों टोटल इतना मिलता हैँ पैसा

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास में 1 लाख 20 हजार हितग्राही के अकाउंट में आता हैँ तो वही मजदूरी भुकतान जो तक़रीबन 19 हजार रूपए आता हैँ जो हितग्राही जो घर वाले काम करते हैँ उनके खाते में मनरेगा के माध्यम से हाजरी भर कर उनको दिया जाता हैँ हालांकि हितग्राही नें किसी अन्य को ठेका दिया हैँ या मजदूरी कराई हैँ उनको हितग्राही के मर्जी से पैसा डलवा सकता हैँ।

कहाँ हो रही कन्फ्यूजन

गाँव के अधिकांश हितग्राहियो को ये पता ही नहीं हैँ की 1 लाख 20 हजार के अलावा भी अलग से मजदूरी भुकतान जो तक़रीबन 19 हजार रूपए आता हैँ उसके विषय में और यही पर सम्बंधित लोग जमकर फायदा उठा रहें हैँ सम्बंधित कुछ मनरेगा में उच्च पदों में पदस्त हैँ वो बताते हैँ की हमारे और आपके लिए ये मात्र 19 हजार हैँ पर अगर किसी गाँव में 30 या 50 या फिर 100 या उससे ऊपर प्रधानमंत्री आवास बनना हैँ और यही इतने ही पैसे को गोलमाल किया जा रहा हैँ तो सोचो कितना पैसा होता हैँ अगर बारीकी से जाँच कराया जय तो लगभग सभी पंचायतो में ये मामला सामने आएगा दरअसल जयरामनगर के पास के गाँव कच्छार में एक हितग्राही नें हमको बताया की उनका आवास दो साल पहले बना था पर उनका मजदूरी भुकतान अभी तक पूरा नहीं हुआ जब हमने इस बात की जानकारी रोजगार सहायक रविंद्र से लिया तो उन्होंने भी बताया की पेमेंट पूरा नहीं हुआ हैँ

Holiday 2025 : कर्मचारियों को बंपर मिलेगा छुट्टी का लाभ, 22 सामान्य अवकाश सहित इतने ऐच्छिक अवकाश की सुविधा…

Holiday 2025 : साल 2025 के लिए कर्मचारियों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। कर्मचारियों के लिए छुट्टी कैलेंडर जारी किया गया है। छुट्टी का कैलेंडर घोषित होने के साथ ही कर्मचारियों को लंबे अवकाश का लाभ मिलेगा।

22 सामान्य अवकाश घोषित68 ऐच्छिक अवकाश भी घोषित

22 सामान्य अवकाश घोषित किए गए हैं। वहीं 68 ऐच्छिक अवकाश की भी घोषणा की गई है। जिनमें से कर्मचारी किसी तीन ऐच्छिक अवकाश का उपयोग कर सकेंगे।

हालांकि गणतंत्र दिवस, गुड्डी पर्व और रामनवमी सहित मोहर्रम पर रविवार होने के कारण अवकाश की सूची में से शामिल नहीं किया गया है।
मध्य प्रदेश के बिजली कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी के कैलेंडर की घोषणा की है। वर्ष 2025 के लिए कंपनी ने कार्यालय कर्मचारी के लिए 22 सामान्य अवकाश घोषित किए हैं।
22 सामान्य अवकाश घोषित

• संत रविदास जयंती पर 12 फरवरी
• महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी
• होली 14 मार्च
• ईद उल फितर 31 मार्च
• महावीर जयंती 10 अप्रैल
• अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल
• गुड फ्राइडे 18 अप्रैल
• परशुराम जयंती 30 अप्रैल
• बुद्ध पूर्णिमा 12 मई
• महाराणा प्रताप जयंती 29 मई
• ईद उल जुहा 7 जून
• रक्षाबंधन 9 अगस्त
• स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त
• जन्माष्टमी 16 अगस्त
• मिलाद अन नबी 5 सितंबर
• गांधी जयंती 2 अक्टूबर
• महर्षि वाल्मीकि जयंती 7 अक्टूबर
• दीपावली 20 अक्टूबर
• गोवर्धन पूजा 21 अक्टूबर
• गुरु नानक जयंती 5 नवंबर
• बिरसा मुंडा जयंती 15 नवंबर और
• क्रिसमस पर 25 दिसंबर को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

68 ऐच्छिक अवकाश भी घोषित

इसके अलावा मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के लिए 68 ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किए गए हैं उम्मीदवार इन 68 ऐच्छिक अवकाश में से तीन का लाभ ले सकेंगे।

CG – जंबो पुलिस ट्रांसफर BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 154 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट…

बालोद। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने ASI, प्रधान आरक्षक समेत 154 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है।

देखें पूरी लिस्ट…



DA Hike : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की होगी वृद्धि, इस राज्य सरकार ने डीए में की भारी बढ़ोतरी…

DA Hike : राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

जारी किए गए आदेश के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7% की वृद्धि की गई है। जिसके साथ ही महंगाई भत्ता बढ़ाकर 39% हो जाएगा।

वर्तमान में कर्मचारियों को 32% महंगाई भत्ता का लाभ दिया जा रहा था। सरकार के नए फैसले से एक लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने वाला है। मुख्यमंत्री बिरेन सिंह द्वारा महंगाई भत्ते को 7% से बढ़ाया गया है।

आदेश जारी 
इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के साथ ही महंगाई भत्ता बढ़ाकर 39% हो गया है। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% है। इसलिए केंद्र से राज्य के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के मुकाबले 14% कम महंगाई भत्ता मिल रहा है।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का 53% महंगाई भत्ता दिसंबर तक के लिए है। जनवरी से एक बार फिर से उसमें वृद्धि की जाएगी।

दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाएगा 

हालांकि इसके लिए घोषणा मार्च महीने में की जा सकती है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है।
ऐसे में जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 3% तक से बढ़ाया जा सकता है। जारी किए गए AICPI आंकड़े के तहत महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि देखी जा सकती है।

महंगाई भत्ते में 7% की वृद्धि
जिसके साथ ही महंगाई भत्ते बढ़कर 56% हो सकते हैं। इससे पहले मणिपुर सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में 7% की वृद्धि के साथ ही राज्य के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ी राहत दी गई है।

राज्य के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को अब उनके मूल वेतन का 39% महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।

CG School Teacher Recruitment : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निकली भर्ती, इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन,जाने डिटेल…

सुकमा/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पावारास, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छिन्दगढ़ के लिए शैक्षिक और गैर शैक्षिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। संस्थानों में रिक्त व्याख्याता, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, ग्रंथपाल एवं सहायक ग्रेड 02 के पदों पर भर्ती किया जाना प्रस्तावित है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप तथा नियम-शर्ते सुकमा जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों एवं अर्हता के साय निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 13 जनवरी तक बंद लिफाफे में पंजीकृत स्पीड पोस्ट-रजिस्टर्ड डाक से या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय शाम 05 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

CG – तंत्र-मंत्र के लिए ली युवक की जान : सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान, ऐसे सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी….

रायपुर। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। दरअसल रायपुर के अभनपुर इलाके में एक माह पहले एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी, जिसे पहले महज हादसा समझा गया था। अब इस मामले में पुलिस की गहन जांच के बाद एक दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या हुई थी वो भी तंत्र-मंत्र के नाम पर की गई थी। इस हत्याकांड में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि युवक का हत्यारा पहले से ही हत्या के एक अन्य केस में जेल की सलाखों के पीछे था।

जानकारी के अनुसार, यह घटना एक महीने पहले अभनपुर थाना क्षेत्र के भरेंगाभाठा मुख्य मार्ग स्थित नर्सरी के पास हुई, जहां 35 वर्षीय नरेंद्र साहू का शव पाया गया था। मृतक ग्राम खोरपा का निवासी था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।

क्राइम शो देख कर बनाई हत्या की योजना

वहीं इस मामले में अभनपुर पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि नरेंद्र साहू की हत्या हुई थी। जिसके बाद पुलिस हत्या के आरोपी दुर्ग जिला निवासी खुशवंत तक पहुंची तो मालूम चला कि आरोपी ने तंत्र मंत्र के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या की योजना एक क्राइम शो देखकर बनाई थी। इस मामले में आरोपी ने अभनपुर के अलावा धमतरी और राखी थाना क्षेत्र में भी हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी पहले से ही एक अन्य हत्या के मामले में जेल में बंद है।

CG – शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर है सूरजपुर पुलिस की कड़ी नजर, चालान ही नहीं गाड़ी भी होगी जब्त, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सूरजपुर पुलिस की सख्ती…

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर है सूरजपुर पुलिस की कड़ी नजर।

चालान ही नहीं गाड़ी भी होगी जब्त, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सूरजपुर पुलिस की सख्ती।

सूरजपुर। शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर चालान के साथ-साथ गाड़ी भी जब्त की जा रही है। सड़क हादसों को रोकने के लिए एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने यातायात नियमों के उल्लघंन सहित शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। पुलिस के द्वारा वाहन चेक प्वाईंट लगाकर सभी दो पहिया, चार पहिया और भारी वाहनों के ड्राइवरों की जांच की गयी। मुख्य सड़क से गुजरने वाले सभी वाहनों के ड्राइवरों की ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच की। थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर व प्रतापपुर, चौकी खड़गवां व यातायात पुलिस की चेकिंग में 9 चालक शराब के नशे में पाए गए जिनकी गाड़ी जप्त कर थाना में खड़ा करा दी गई है।

थाना-चौकी की पुलिस प्रत्येक दिवस वाहन चेकिंग प्वाईट पर मुस्तैदी व सतर्कतापूर्वक वाहन की चेकिंग में लगी हुई है। दिनांक 4 व 5 जनवरी 2025 को जिले की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 09 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा जिनकी गाड़ी जप्त किया गया है वहीं बिना हेलमेट के 183, बिना सीट बेल्ट के 117, नियम तोड़ने के 144, तेज गति से वाहन चलाने 02, माल वाहक पर यात्री परिवहन के 03, नो पार्किंग के 12, बिना नंबर के 05 व अन्य यातायात नियमों के उल्लघंन पर 346 कुल 826 लोगों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट की कार्यवाही कर 3 लाख 17 हजार 2 सौ रूपये समन शुल्क अर्जित किया गया है।

चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़कों पर चालकों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों (ट्रैफिक रूल्स) का पालन करें।

First Case of HMPV Virus in India: चीन में तबाही मचा रहे HMPV वायरस की अब भारत में एंट्री,इस शहर में मिला पहला मरीज…

डिस्क : चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस का भारत में पहला केस मिला है। वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची पॉजिटिव आई है।
सैंपल की जांच बैपटिस्ट अस्पताल में की गई थी। हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी लैब में नमूने की जांच नहीं कराई। रिपोर्ट एक निजी अस्पताल से आई है।

वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने 4 जनवरी को जॉइंट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक की थी। बैठक के बाद सरकार ने कहा था कि फ्लू के मौसम को देखते हुए चीन की स्थिति असामान्य नहीं है।

ऐसे फैलता है एचएमपीपी वायरस

• एचएमपीपी वायरस आमतौर पर खांसने और छींकने से ज्‍यादा फैलता है. 

• इसके अलावा इस वायरस से संक्रमित व्‍यक्ति के छूने या हाथ मिलने से भी यह तेजी से फैलता है. 
• संक्रमित होने के बाद 5 दिनों में इसके लक्षण दिखने लगते हैं. 

• एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह वायरस हमेशा से रहता है, लेकिन ठंड के मौसम में ये एक्टिव ज्‍यादा हो जाता है. लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेता है.

• घर से बाहर निकलने से पहले मास्‍क लगाएं, क्‍योंकि यह खांसी-जुकाम के जरिए एक से दूसरे में फैलता है. 

• संक्रमित व्‍यक्ति से हाथ न मिलाएं और घर आने के बाद हाथ अच्‍छी तरह साफ करें. 

• डॉक्‍टर की सलाह लिये बिना, कोई दवा न लें. 

• भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, क्‍योंकि यहां संक्रमण तेजी से फैलता है.