2025 के साल में साइबर ठगी बढ़ेगी, होशियार रहना – बाबा उमाकान्त महाराज
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0373.jpg)
2025 के साल में साइबर ठगी बढ़ेगी, होशियार रहना – बाबा उमाकान्त महाराज
सुरक्षित इंटरनेट दिवस के सन्दर्भ में बाबा उमाकान्त जी महाराज का विशेष संदेश
मोरेना। मध्य प्रदेश परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने कहा कि जब से ये ऑनलाइन सिस्टम चालू हुआ, तब से फायदा भी हुआ लेकिन नुकसान ज्यादा हो रहा है। जब तक लोग ठगी (ऑनलाइन) नहीं सीख पाए थे तब तक तो इससे फायदा हो रहा था लेकिन अब नुकसान हो रहा है। पता ही नहीं चलता और बैंक से रुपया निकल जाता है। बूढ़े-बुजुर्ग जो भजन, भाव-भक्ति नहीं करते हैं, चाहे सतसंगी ही क्यों न हों, वे जब मोबाईल देखते रहते हैं तो जैसे ही संदेश आता है उस पर दबा देते हैं और जैसे ही दबा देते हैं तो कॉल आने लग जाता है।
अगर जयगुरुदेव नाम का ऑनलाइन ठगी जैसे गलत काम में इस्तेमाल किया तो वह असफल रहेगा
दिल्ली में एक सतसंगी के यहां फोन आया और उसने सतसंगी बन कर के, जयगुरुदेव बोल कर के उनको ठगने की कोशिश कि। लेकिन आपको यह समझाया जाता रहा है कि होशियार रहना नहीं तो एक की गलती से कई लोग ठग जाएंगे। तो उनको इस बात की जानकारी रही और इसीलिए बच गए बेचारे। यह भी बताया गया कि ये जयगुरुदेव नाम जान का रक्षक है। यह नाम तकलीफ में आराम देने वाला, सुख और शांति देने वाला एवं बिगड़े काम को बनाने वाला नाम है। लेकिन गलत काम में अगर कोई इस्तेमाल करेगा तो वह फेल रहेगा। चोरी-चकारी, गलत काम करने के लिए जयगुरुदेव नाम कोई बोलेगा तो पकड़ा जाएगा, मार पड़ेगी। तो ऐसे ही वह सतसंगी भी बच गए। किसकी दया से बच गए? कहा गया है – “हम तो बच गए साहब दया से, शब्द डोर गए उतरे पार” वह प्रभु को याद करते रहे होंगे। पता चला कि वह गुलाबी टोपी लगाए हुए थे। तो गुलाबी कपड़े ने ही बचत कर दिया होगा।
साँच को आंच नहीं इसलिए ठगों से सावधान रहने की जरूरत है
जिनको भी बिजनेस-व्यापार करना है, वे कोई भी काम करें तो सीख करके करें। पार्टनरशिप में मत करना और लोभ-लालच में मत आना। आजकल ठगी बहुत बढ़ गई है। आजकल केवल एक बटन दबाने से लाखों-करोड़ों रुपए बैंक से निकल जाते हैं इसलिए लालच मत करना। यह अभी तो बहुत बढ़ेगा। सरकारें रोकने की कोशिश तो बहुत कर रहीं हैं लेकिन ‘तू डाल-डाल तो हम पात-पात’। जैसे ही सरकारें रोकने का तरीका खोजती हैं तो ठग लोग अपनी ठगी का दूसरा तरीका निकाल लेते हैं। जिस तरीके से ये इसको रोकने की कोशिश करते हैं, वही विद्या वो भी पढ़े हैं। वो उसी तरीके से खोज लेते हैं। 2025 के साल में साइबर ठगी बढ़ेगी। तो उसके चक्कर में आप लोग न आ जाओ इसलिए होशियार रहना, ज्यादा लालच में मत आना।
यदि कोई फोन पर डराए कि मैं ये बोल रहा हूं, वो बोल रहा हूं तो आप डरना मत। कहते हैं कि सांच को आंच नहीं रहती है, कोई चाहे कितना भी कुछ कहे। *“गुरु राजी तो कर्ता राजी और काल कर्म की चले न बाजी।”* जब गुरु पर से विश्वास हटा देते हो, गुरु की बातों को भूल जाते हो कि अपने प्रारब्ध पर विश्वास करो, जब ज्यादा पाने की कोशिश करने लगते हो तो लालच बढ़ता है। तब ठग जाते हैं। इसलिए आप लोग ज्यादा लोभ-लालच मत करना।