अन्य ख़बरें

क्या आप भी रहते हैँ पचपेड़ी तहसील के आसपास बनाना चाहते हैँ अपने बच्चों का भविष्य तो इस स्कूल का आज ही करें भ्रमण पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//आज कल पेरेंट्स सबसे ज्यादा खर्च बच्चों की शिक्षा पर करते हैँ और चाहते हैँ की उनका भविष्य उज्वल हो अच्छी शिक्षा मिले पर इतना खर्च करने के बाद भी लोंग संतुष्ट नहीं होते पर पचपेड़ी क्षेत्र में छत्रपति शिवा जी भटचौरा एक ऐसा स्कूल हैँ जहाँ बच्चों कों अच्छी शिक्षा देनें का काम नाम मात्र के फीस के साथ किया जा रहा हैँ मालूम हो की यहाँ के बच्चों का नवोदय विद्यालय में भी प्रवेश हर साल हो रहा हैँ यहाँ के सभी बच्चों का कॉम्पीटिशन एग्जाम के लिए अलग से क्लास ली जाती हैँ जिससे बच्चे भविष्य में किसी भी बड़े एग्जाम के लिए तैयार हो सकें इनका दूसरा स्कूल गिधपुरी में संचालित होगा गिधपुरी के हेड मास्टर शिवम पटेल बताते हैँ कि उनके स्कूल में सारी फेसिलिटिस उपलब्ध हैँ जैसे प्रोजेक्टर से पढ़ाई सांस्कृतिक कार्यक्रम शैक्षिणिक भ्रमण खेलकूद पुरुस्कार विभिन्न प्रकार के उत्सव आयोजन इसके अलावा

ये सुविधाए मिलेगी…

CBSE पै्टन पर आधारित पढाई,
प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं को डी.एल.एड.का कोर्स कराया जायेगा डिजिटल क्लास, प्रोजेक्टर से पढ़ाई की सुविधा बी.एड.डी. एड. एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य।
आर.टी.आई. के तहत 25% बच्चों का नि: शुल्क प्रवेश Books, Dress एवं संबंधित सामाग्री की सुविधा परिवारिक वातावरण, खेल मैदान, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छ पेयजल वसुलभ शौचालय की सुविधा एक ही पालक के तीन बच्चों के प्रवेश पर एक बच्चे का प्रवेश शुल्क में छुट ST, SC एवं OBC को छात्रवृत्ति की सुविधा कम्प्युटर की सामान्य जानकारी, संगीत,नृत्य, चित्रकला,खेलकुद,योग प्रशिक्षण, शैशिणिक भ्रमण, GK पर सामान्य जानकारी बच्चों के सुरक्षा के लिए सी.सी. टी.वी. कैमरा सुविधा उपलब्ध
हमारे स्कूल के नियम व शर्ते अंब्रेजी माध्यम से स्कूल संचालित होता है, ।
कक्षा नर्सरी से आठवी तक संचालित।
अध्यापन कार्य के लिए साफ एवं स्वच्छ कक्षायें उपलब्ध अनुभवी शिक्षकों के द्वारा अध्यापन प्रारंभिक से उच्च स्तर तक की पढ़ाई उपलब्ध प्रत्येक शनिवार को भोजन के बाद खेल खिलवाया जाता है हर महीने में एक बार पालकों का बैठक कराया जाता है बिना इजाजत के कोई भी विद्यार्थी परिसर से बाहर नही जा सकते छोटे बच्चों के लिए आया की सुविधा उपलब्ध कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षा संचालित होता है विज्ञान विषय के लिए प्रायोगिक सामब्री उपलब्ध है तथा विज्ञान मेला का आयोजन कराया जाता है हर प्रकार का सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button