CG – थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही, आमाजिक तत्वो के विरूद्व पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया जेल…

थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।
आमाजिक तत्वो के विरूद्व पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया जेल।
होटल अवाना के पास हो हुल्लड कर परिशांति भंग करने वाले अनावेदकगणो को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
अवैध रूप से प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा बिक्री करने वाले के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा की गई कोटपा एक्ट तहत् कार्यवाही।
अनावेदक सागर मंजन के कब्जे से पुलिस किया 140 पैकेट प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा।
नाम अनावेदकगण :-
01 रमेश उर्फ बादल पिता बालकिशन सिन्हा उम्र 33 साल निवासी चौखडियापारा हनुमान मंदिर के पास थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
02. मो0 अफजल खान पिता मो0 युसुफ खान उम्र 23 साल सा0 प्रभात नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
03. सेवक राम उर्फ अज्जू पिता बल्ला साहू उम्र 19 साल सा0 शंकरपुर चिखली पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव।
04. चंदन उर्फ सोहन गणवीर पिता स्व0 संतोष गणवीर उम्र 21 साल सा0 प्रभात नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
05. सागर मंजन पिता सन्मुख मंजन उम्र 29 साल निवासी लालबाग सिंधी कॉलोनी गली नं0 10 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर बसंतपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक व असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कडी के दौरान दिनांक 13.05.2025 को 04 अनावेदकगणोे के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिये मोबाईल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ आसाजिक तत्वो के द्वारा होटल अवाना के पास हो हुडदंग कर रहे, जिसे वहॉ पर उपस्थित लोगो के द्वारा समझाईश दिया किया किन्तु वे लोग नही मान रहे है। पुलिस को सूचना प्राप्त होने उपरान्त निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में परिशांति कायम रखने हेतु टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उपरोक्त अनावेदकगणो द्वारा पुलिस की उपस्थिति में आक्रोशित होकर हो हुल्लड करने लगे। उपरोक्त आरोपीणो के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर अनावेदकगणो को गिरफ्तार कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय से उपरोक्त आवेदकगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 12.05.25 को सूचना प्राप्त हुआ कि सागर मंजन पिता सन्ममुख मंजन उम्र 29 साल निवासी सिंधी कॉलोनी राजनांदगांव थाना बसंतपुर सार्वजनिक रूप से छ0ग0 शासन द्वारा प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा सितार को बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर रेड कार्यवाही कर अनावेदक सागर मंजन के कब्जे से 140 पैकेट जर्दा युक्त गुटखा जप्त कर अनावेदक के विरूद्व कोटपा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया तथा अनावेदक के विरूद्व पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उनि देवादास भारती, सउनि मनमोहन साहू, सउनि डेमिन साहू आरक्षक प्रवीण मेश्राम एवं आशीष मानिकपुरी की अहम भूमिका रही।