16 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म कर गर्भवती मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Police arrested the absconding accused in the case of raping a 16-year-old minor and making her pregnant
नयाभारत लखनपुर:–
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी रवि राजवाड़े को 18 मई दिन दोपहर 3 बजे रविवार को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिक को रवि राजवाड़े ग्राम कोसंगा चारपारा निवासी से जान पहचान हुई और आरोपी युवक शादी करूंगा कह कर नाबालिक से दुष्कर्म किया जिससे नाबालिक दो माह की गर्भवती हो गई। नाबालिक अपने दीदी सूरजपति पति महेश सिंह ग्राम लोसगी निवासी के साथ किराए के मकान लखनपुर बाजार पारा में रह रही थी। 9 अप्रैल की दोपहर लगभग 3:30 बजे गांव से फोन आने की बात कहते हुए नाबालिक को लखनपुर अस्पताल चौक के पास मिलने भेजा इस दौरान मोटरसाइकिल में मुंह बांधे युवक पहुंचा और जान पहचान होने की बात बोलते हुए अस्पताल रोड स्थित अपने मकान में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए नाबालिक के साथ जबरन दुष्कर्म किया। नाबालिक अपने परिजनों के साथ लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराया। लखनपुर पुलिस 64(1)64(2)h, 3-2 V 3,5एससी/एसटी पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत अपराध दर्ज करते हुए लखनपुर पुलिस ने आरोपी राधे श्याम गुप्ता पिता स्व कृपा शंकर गुप्ता निवासी लखनपुर,आरोपिया सूरजपति पति महेश सिंह ग्राम लोसगी थाना लखनपुर निवासी को पूर्व में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। फरार आरोपी रवि राजवाड़े पिता शिवराम राजवाड़े 25 वर्ष ग्राम कोसगा चारपारा निवासी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शशिकांत सिंह उप निरीक्षक निर्मला कश्यप प्रधान आरक्षक रवि सिंह पीतांबर सिंह आरक्षक चित्रसेन दसरथ राजवाड़े, दिलसुख लकड़ा सक्रिय रहे।