छत्तीसगढ़
CG-सस्पेंड ब्रेकिंग : आरक्षक ने किया ये बड़ा कांड, SP ने आरक्षक को किया तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, देखें आदेश…..

बलौदाबाजार। बीते दिनों हमने राजा देवरी थाने के एक आरक्षक के वीडियो वायरल होने की खबर लगाई थी, जिसमें वह सिमगा के पास जंक्शन ढाबे में रिश्वत लेते नजर आया। खबर लगने के बाद आज बलौदाबाजार SP भावना गुप्ता ने आरक्षक विरेन्द्र कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने DSP तारेश साहू को जांच मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
देखें आदेश…