छत्तीसगढ़

CG सुशासन तिहार – 2025 : जिले में लोहण्डीगुड़ा – दरभा विकासखंड सहित जगदलपुर नगरीय क्षेत्र में समाधान शिविर का आयोजन…

जिले में लोहण्डीगुड़ा – दरभा विकासखंड सहित जगदलपुर नगरीय क्षेत्र में समाधान शिविर का आयोजन

जगदलपुर। सुशासन तिहार 2025 के तहत सोमवार को बस्तर जिले में लोहण्डीगुड़ा-दरभा विकासखंड सहित जगदलपुर नगरीय क्षेत्र में शहीद भगत सिंह स्कूल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के तहत ग्राम पंचायत छिंदबहार में आयोजित समाधान शिविर में सम्मिलित ग्राम -दाबपाल, कोठियागुडा, छोटे परोदा, बड़े परोदा, चालकीगुडा, गढ़िया, बाधनपाल, तुर्रेमारका, छिन्दबहार, करकापाल, एरण्डवाल, नेगानार, इरिकपाल, मांदर, तारागांव शामिल है। इस शिविर में 5162 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 5157 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 5 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था।

विकासखण्ड-दरभा के डिलमिली में आयोजित समाधान शिविर में सम्मिलित ग्राम चितापुर, छोटे चितापुर, डिलमिली, छेपरागुड़ा डिलमिली, कांदाकाटा, अलवा, ढोढरेपाल, छोटे गुडरा, बडेकडमा, छोटेकडमा को शामिल किया गया है। इस शिविर में 2387 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 2369 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 18 लंबित हैं। जगदलपुर शहर के भगत सिंह स्कूल में आयोजित समाधान शिविर में वीर सावरकर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, सिविल लाइन वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, चंद्रशेखर आजाद वार्ड और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड को शामिल किया गया था। इस समाधान शिविर में सुशासन तिहार में प्राप्त 452 आवेदनों में 451 का निराकरण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महापौर श्री संजय पांडेय, आयुक्त नगर निगम प्रवीण वर्मा, नगर निगम के पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

विकासखण्ड-दरभा के डिलमिली में आयोजित समाधान शिविर में विधायक श्री विनायक गोयल भी उपस्थित रहे। साथ ही दरभा जनपद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सीईओ जनपद, तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत छिंदबहार में आयोजित षिविर में जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जनपद पंचायत सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सीईओ जनपद, तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राप्त आवेदनों के निराकरण की और विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और सामग्रियों का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button