अन्य ख़बरें

कौड़िया में इस तारीख कों जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन तत्काल होंगी समस्या दूर क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ जन प्रतिनिधि होंगे शामिल पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सीपत क्षेत्र के कौड़िया में 24 मई कों जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन होना हैँ जिसमे कई गाँव के ग्रामीण शामिल होंगे साथ साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों कों भी शासन प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया हैँ बताते चलें की पुरे प्रदेश में साय सरकार लगातार इस शिविर का आयोजन कर लोगो की समस्या कों सुन समझ कर दूर कर रही हैँ और कही अधिकारीयों की शिकायत हो और शिकायत सही पाई गई तो उनको भी पद से निलंबित तत्काल कर दिया जा रहा हैँ ओवर ऑल देखा जाए तो इससे ग्रामीणों कों भी बहुत सुविधा मिल रहा हैँ और अधिकारी उनके आसपास ही उपलब्ध हो जा रहें हैँ जिससे उनको अपने कामों के लिए दौड़ भाग करना नहीं पड़ रहा हैँ उनका काम आसानी से हो जा रहा हैँ सरकार जनता से सीधे जुड़ पा रही हैँ जो बीजेपी की प्रदेश सरकार और उनके संगठन के लिए एक बुस्टर साबित हो सकती हैँ क्यों की जनता भी यही चाहती हैँ की उनको अपनी समस्या कों लेकर अधिकारीयों के पीछे न दौड़ना पड़े और समस्या भी निपट जाए ग्रामीण ये भी सोच रहें हैँ की सरकार उनकी समस्या सुलझाने में बहुत गंभीर हैँ और इसी लिए जगह जगह जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करा रही हैँ इससे एक बात तो साफ हैँ की साय सरकार कों लोंग अपना शुभ चिंतक मान रहें हैँ और सरकार की छवि भी जनता के बीच शानदार बन गई हैँ।

Related Articles

Back to top button