CG – मेडिकल कॉलेज के आसपास घुमते युवाओं ने किया चोरी की वारदात को अंजाम, आरोपीयों के कब्जे से 16 नग तांबे का पाईप बरामद कर जप्त किया गया…

अपराध क्रमांक-154/2025
धारा- 303(2) BNS
1. मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में चोरी की वारदात पर बस्तर पुलिस को मिली सफलता
2. मेडिकल कॉलेज के आसपास घुमते युवाओं ने किया चोरी की वारदात को अंजाम।
3. आरोपीयों के कब्जे से 16 नग तांबे का पाईप बरामद कर जप्त किया गया।
नाम आरोपी :-
(1) कृश टाकरी पिता गंगा घर टाकरी उम्र 23 वर्ष जाति भतरा निवासी महारानी वार्ड 36 क्वाटर के पिछे जगदलपुर जिला बस्तर (छ०ग०))
(2) अश्वनी नाग पिता स्व० सर्प नाथ नाग 32 उम्र वर्ष जाति हरिजन निवासी महारानी वार्ड चांदनी चौक सिटी ग्राउड के सामने जगदलपुर जिला बस्तर
(3) अनुराग कच्छ पिता स्व० पितांबर कच्छ उम्र 24 वर्ष जाति हरिजन निवासी महारानी वार्ड 36 क्वाटर के पिछे जगदलपुर जिला बस्तर (४०ग०)
जगदलपुर।
विवरण :- पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशण में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता।
प्रार्थी अरूण कुमार सिन्हा पिता स्व० समरूप लाल सिन्हा उम्र 39 वर्ष जाति बिझवार निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर ने दिनांक 17.07.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.07.2025 को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में लगे ऑक्सीजन प्लांट से जुड़े लगभग 30 फिट कापर पाईप को निकाल कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिस पर से थाना परपा में अपराध कमांक-154/2025 धारा- 303(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एंव एस०डी०ओपी लक्ष्मण सिंग पोटाई के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मो० तारिक हरीश के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले के अज्ञात आरोपी के पतासाजी पर रवाना किया गया जो मामले में आरोपीगण (1) कृश टाकरी पिता गंगा धर टाकरी उम्र वर्ष जाति भतरा नेवासी महारानी वार्ड 36 क्वाटर के पिछे जगदलपुर जिला बस्तर (2) अश्वनी नाग पिता स्व० सर्प नाथ नाग 32 उम्र वर्ष जाति हरिजन निवासी महारानी वार्ड चांदनी चौक सिटी ग्राउड के सामने जगदलपुर जिला बस्तर संव (3) अनुराग कच्छ पिता स्व० पितांबर कच्छ उम्र 24 वर्ष जाति हरिजन निवासी महारानी वार्ड 36 क्वाटर के पिछे जगदलपुर जिला बस्तर से पुछताछ उपरांत मेमोरण्डम कथन पर आरोपीगणों के कब्जे से 16 नग तांबे का ाईप जप्त किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से दिनांक 18.07.2025 को गरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक मो० तारिक हरीश
सहायक उपनिरीक्षक. अजीत सिंह
प्र०आर० लवण पानीग्राही
प्रआर०- टेकराम देशमुख
आर०-महेन्द्र कोमरे, सुरेन्द्र बरिहा,
भूपेन्द्र नेताम, गुमान सिंह, हेमन्त ठाकुर