छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला
CG:सावन के चौथा सोमवार 4 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा कांवड यात्रा निकालेंगे भेड़नी से जल लेकर महाकाल मंदिर देवरबीजा में करेंगे जलाभिषेक..यहा आठवां वर्ष
आशीष छाबड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक बेमेतरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा पूर्व विधायक आशीष छाबडा के नेतृत्व में नर्मदा धाम भेडनी से जल लेकर प्राचीन महाकाल मंदिर देवरबीजा तक शिव भक्तों के साथ आठवां वर्ष यात्रा निकालेंगे
बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा विशाल कांवड यात्रा 4 अगस्त को निकाला जाएगा नर्मदा धाम भेडनी से महाकाल मंदिर देवरबीजा आशीष छाबड़ा द्वारा 2018 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से हर सावन माह में नर्मदा धाम भेडनी से कांवड़ यात्रा निकाल रहे है इसी के तहत इस वर्ष भी 08 वर्ष हजारों की संख्या में नर्मदा धाम भेड़नी से जल लेकर पैदल रवाना होकर महाकाल मंदिर में जलाभिषेक करेंगे यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहेंगे उपस्थित